Rajasthan Politics: अंता से भाजपा के पूर्व विधायक कंवरलाल मीणा फिलहाल जेल में बंद हैं. उन्हें 2005 के एक मामले में 3 साल की सजा हो चुकी है और हाईकोर्ट से भी राहत नहीं मिली. अब खबर है कि राज्य सरकार उनकी सजा माफ करने के लिए राज्यपाल को प्रस्ताव भेज सकती है.

टीकाराम जूली का सवाल
राजस्थान में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, कंवरलाल मीणा के ऊपर 27 केस दर्ज हैं, फिर भी सरकार उनकी सजा माफी का प्रस्ताव भेज रही है. भाजपा बताये कि यह किस तरह की राजनीति है. क्या यही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वच्छ राजनीति का संदेश है?
किरोड़ी लाल मीणा की पैरवी
इससे पहले कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा झालावाड़ जेल में कंवरलाल से मिलने गए थे. बाहर आकर उन्होंने कहा कि उनकी माफी याचिका राज्यपाल के पास लंबित है और वे खुद भी राज्यपाल से मिलकर उनकी सिफारिश करेंगे.
क्या था पूरा मामला?
3 फरवरी 2005 को झालावाड़ के दांगीपुरा-राजगढ़ मोड़ पर उपसरपंच चुनाव में धांधली के आरोपों को लेकर ग्रामीणों ने रास्ता जाम कर दिया था. उस समय एसडीएम रामनिवास मेहता और प्रोबेशनर IAS डॉ. प्रीतम बी यशवंत मौके पर पहुंचे.
इसी दौरान कंवरलाल मीणा अपने साथियों के साथ पहुंचा और एसडीएम की कनपटी पर पिस्टल तान दी. उसने धमकी दी कि अगर दो मिनट में दोबारा वोटों की गिनती का ऐलान नहीं हुआ तो जान से मार देगा. हालांकि मौके पर मौजूद लोगों ने उसे शांत कराया.
इस बीच उसने सरकारी वीडियोग्राफर का कैसेट तोड़ दिया और IAS प्रीतम बी यशवंत का कैमरा भी छीन लिया. इसी मामले में ट्रायल कोर्ट ने उसे तीन साल की सजा सुनाई थी, जिसे हाईकोर्ट ने भी बरकरार रखा.
पढ़ें ये खबरें
- Video: ओडिशा से थोक में मरीजों को दलाल लेकर पहुंचे अस्पताल… हमने पूछा सवाल तो की कैमरा तोड़ने की कोशिश… अस्पताल प्रबंधन ने कहा-वसूली करने आए हो…
- ‘झूठा और निराधार…’, नाटो चीफ के दावे की MEA ने खोली पोल, कहा था- ‘ट्रंप की टैरिफ के वजह से पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति को किया था कॉल’
- अदाणी एंटरप्राइजेज को बड़ी उपलब्धि, खनन क्षेत्र में हाइड्रोजन ट्रक के उपयोग के लिए मिला प्रतिष्ठित पर्यावरणीय पुरस्कार
- RAIPUR: कल से दो दिवसीय “रायपुर रास” गरबा का आयोजन, विजेताओं को हीरे की अंगूठी सहित मिलेंगे अनेक उपहार
- इंदिरा गांधी और कलाम के बालों को संवारने वाले दिग्गज हेयर स्टाइलिस्ट हबीब अहमद का निधन