Rajasthan Politics: अंता से भाजपा के पूर्व विधायक कंवरलाल मीणा फिलहाल जेल में बंद हैं. उन्हें 2005 के एक मामले में 3 साल की सजा हो चुकी है और हाईकोर्ट से भी राहत नहीं मिली. अब खबर है कि राज्य सरकार उनकी सजा माफ करने के लिए राज्यपाल को प्रस्ताव भेज सकती है.

टीकाराम जूली का सवाल
राजस्थान में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, कंवरलाल मीणा के ऊपर 27 केस दर्ज हैं, फिर भी सरकार उनकी सजा माफी का प्रस्ताव भेज रही है. भाजपा बताये कि यह किस तरह की राजनीति है. क्या यही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वच्छ राजनीति का संदेश है?
किरोड़ी लाल मीणा की पैरवी
इससे पहले कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा झालावाड़ जेल में कंवरलाल से मिलने गए थे. बाहर आकर उन्होंने कहा कि उनकी माफी याचिका राज्यपाल के पास लंबित है और वे खुद भी राज्यपाल से मिलकर उनकी सिफारिश करेंगे.
क्या था पूरा मामला?
3 फरवरी 2005 को झालावाड़ के दांगीपुरा-राजगढ़ मोड़ पर उपसरपंच चुनाव में धांधली के आरोपों को लेकर ग्रामीणों ने रास्ता जाम कर दिया था. उस समय एसडीएम रामनिवास मेहता और प्रोबेशनर IAS डॉ. प्रीतम बी यशवंत मौके पर पहुंचे.
इसी दौरान कंवरलाल मीणा अपने साथियों के साथ पहुंचा और एसडीएम की कनपटी पर पिस्टल तान दी. उसने धमकी दी कि अगर दो मिनट में दोबारा वोटों की गिनती का ऐलान नहीं हुआ तो जान से मार देगा. हालांकि मौके पर मौजूद लोगों ने उसे शांत कराया.
इस बीच उसने सरकारी वीडियोग्राफर का कैसेट तोड़ दिया और IAS प्रीतम बी यशवंत का कैमरा भी छीन लिया. इसी मामले में ट्रायल कोर्ट ने उसे तीन साल की सजा सुनाई थी, जिसे हाईकोर्ट ने भी बरकरार रखा.
पढ़ें ये खबरें
- बिहार में ठंड का कहर जारी, 32 जिलों में कोल्ड – डे और घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम
- Delhi Morning News Brief: ‘चीलों’ को चिकन परोसेगी दिल्ली सरकार; रेखा गुप्ता सरकार 7,000KM पुरानी पानी पाइपलाइन बदलेगी; दिल्ली में यमुना साफ करने की मुहिम तेज; अबॉर्शन पर दिल्ली हाईकोर्ट का अहम फैसला
- 10 January 2026 Panchang : सप्तमी तिथि पर बन रहा है हस्त और चित्रा नक्षत्र, जानिए शुभ और अशुभ काल …
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 10 January: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
- 10 January 2026 Horoscope : इस राशि के जातक पैसों को सोच-समझकर करें निवेश, पार्टनर को दें सरप्राइज …

