बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में जुमे की नमाज़ के बाद बड़ा बवाल हो गया। ‘I Love Muhammad’ लिखे बैनर और पोस्टर लेकर लोगों का एक समूह सड़कों पर उतर आया। देखते ही देखते मामला बिगड़ गया। पुलिस ने हालात पर काबू पाने के लिए लाठीचार्ज किया। जिससे मौके पर भगदड़ मच गई।
तौकीर रजा के ऐलान से बिगड़ा माहौल
बताया जा रहा है कि मौलाना तौकीर रजा ने मुस्लिमों से शहर के इस्लामिया ग्राउंड में प्रदर्शन करने की अपील की थी। जुमे की नमाज खत्म होते ही भीड़ अचानक सड़क पर उतर आई। फिर जबरन ग्राउंड में जाने की जिद पर अड़ गई। पुलिस ने पहले उन्हें समझाने का प्रयास किया लेकिन वे नहीं माने।
हालात बिगड़ने पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज
देखते ही देखते भीड़ ने धार्मिक नारे लगाते हुए तोड़फोड़ शुरू कर दी। छतों से पत्थर फेंके और मामला सुलझने के बजाया और ज्यादा बिगड़ गया। हालात बिगड़ने पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया और सीओ सिटी ने टियर गैस का गोला छोड़ा। उपद्रव की यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के बिहारीपुर रोड पर हुई।
READ MORE: एक फूल दो माली : दूल्हे के सामने प्रेमी ने भर दी दुल्हन की मांग, बारात लौटी खाली हाथ
मौलाना तौकीर रजा को हिरासत में
फिलहाल, पुलिस ने इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (IMC) के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा को हिरासत में ले लिया है। उन पर साल 2010 में बरेली में दंगा करवाने का भी आरोप है। जिसका मामला कोर्ट में चल रहा है। इधर, डीआईजी रेंज बरेली अजय कुमार साहनी, डीएम अविनाश सिंह समेत कई अफसर मौके पर पहुंचे है।
READ MORE: सीएम योगी के नेतृत्व में 6 दशक बाद यूपी को मिली जम्बूरी की मेजबानी, नवंबर में पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन, 35 हजार लोगों के लिए बनाए जाएगी टेंट सिटी
किसी भी प्रकार की तनाव की स्थिति से निपटने के लिए 3700 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। आसपास के 9 जिलों से फोर्स मंगवाई गई है। आस-पास रहने वाले लोगों को अधिकारियों ने घरों में रहने की हिदायत दी है। ड्रोन और पैरामिलिट्री फोर्स संवेदनशील इलाकों में मार्च कर रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें