विनय कुमार/जमुई। सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र में आगामी चुनाव की तैयारियों को लेकर एनडीए ने अपनी एकजुटता और संगठनात्मक ताकत का प्रदर्शन किया। इस क्रम में गुरुवार को एक भव्य कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए। उनके साथ सिकंदरा के विधायक प्रफुल्ल कुमार मांझी, भाजपा, लोजपा, जदयू और हम पार्टी के जिलाध्यक्ष भी मौजूद रहे। राजीव रंजन ने अपने संबोधन में विपक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए कहा जो हाथ पहले कट्टा बांटते थे आज वे हाथ बच्चों को कलम दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह बदलाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुशासन का परिणाम है।
बेटियों की शिक्षा और सुरक्षा को दी प्राथमिकता
जदयू प्रवक्ता ने कहा कि एक दौर था जब बेटियां स्कूल जाने से डरती थीं। लेकिन आज साइकिल योजना और स्कूल पोशाक योजना जैसी पहलों ने लड़कियों को आत्मनिर्भर और शिक्षित बनाया है। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण एनडीए सरकार की प्राथमिकता में है।
भागलपुर नरसंहार का जिक्र
राजीव रंजन ने पूर्ववर्ती राजद सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उस समय अपराधियों को सजा की बजाय सम्मान मिला करता था। उन्होंने भागलपुर नरसंहार की याद दिलाते हुए कहा जिसे कानून के कटघरे में होना चाहिए था उसे राजद ने मुकुट पहनाया। यह लोकतंत्र और समाज के लिए शर्मनाक था।
कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र
कार्यकर्ता सम्मेलन में एनडीए नेताओं ने जोर देकर कहा कि अब समय आ गया है कि सभी कार्यकर्ता विकास सुशासन और सुरक्षा जैसे मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएं। सम्मेलन में जोरदार नारेबाजी और उत्साह के साथ नेताओं ने कार्यकर्ताओं में चुनावी जोश भरा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें