Asia Cup 2025: एशिया कप की ट्रॉफी में कितना लगा है सोना, जानिये...

एशिया कप 2025 की ट्रॉफी सिर्फ एक पुरस्कार नहीं, बल्कि इसकी धातु और डिजाइन भी खास है.

सोने और चांदी की परतें इसे खास बनाती हैं. चलिए जानें कि इसमें सोने और चांदी की मात्रा कितनी है.

एशिया कप ट्रॉफी का निर्माण सोने की परत चढ़ी हुई धातु से किया गया है, इसके ऊपर चांदी की परत लगी हुई है.

इसका मतलब है कि ट्रॉफी की बाहरी सतह पर सोने की परत चढ़ाई गई है, जबकि इसकी मुख्य संरचना चांदी की है

2019 में एशिया कप ट्रॉफी का नया डिजाइन पेश किया गया था, जिसे लंदन के प्रसिद्ध सिल्वरस्मिथ थॉमस लाइट द्वारा तैयार किया गया था.

इस ट्रॉफी की ऊंचाई 78 सेंटीमीटर और चौड़ाई 42 सेंटीमीटर है और इसका वजन लगभग 15 किलोग्राम है.

इसका डिजाइन कमल के फूल से प्रेरित है, जो एशिया में शांति, एकता और सौहार्द का प्रतीक माना जाता है.