गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में बड़ा हादसा हो गया। जहां, बिजली की चपेट में आने से चाचा-भतीजे की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि केबल सही करते समय लोहे के पाइप में करंट दौड़ गया और दोनों की मौके पर ही जान चली गई। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
परिजनों ने किया सड़क जाम
यह पूरा मामला जिले के सहजनवा थाना क्षेत्र का है। जहां केबल सही करते समय लोहे के पाइप में करंट दौड़ गया और मौके पर चाचा-भतीजे की मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सड़क जाम कर दिया। प्रशासन व जनप्रतिनिधियों के आश्वासन के बाद ग्रामीण माने और जाम हटाया गया।
READ MORE: मौत की ठोकरः 2 बाइकों के बीच जोरदार भिड़ंत, दो युवक की थमी सांसें, मंजर देख चीख पड़े लोग
बताया जा रहा है कि मृतक चंद्रेश के परिवार में पत्नी कुसुम लता और दो छोटे बच्चे हैं। बच्चों की उम्र 6 और 5 वर्ष है। वहीं रामविलास की पत्नी रीता देवी हैं। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग ने समय पर लटके तार की मरम्मत की होती तो यह हादसा टल सकता था।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें