विक्रम मिश्र, लखनऊ। जिले के महानगर क्षेत्र स्थित 35 वीं बटालियन में बने स्वीमिंगपूल में लखनऊ क्राइम ब्रांच में तैनात इंस्पेक्टर अश्वनी चतुर्वेदी की नहाते समय डूबकर संदिग्ध हालात में मौत हो गई। इसकी खबर मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और पुलिस कमिश्नर अमरेन्द्र कुमार सेंगर सहित कई पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने एसडीआरएफ टीम की मदद से उन्हें बाहर निकलवाया लेकिन इससे पहले उनकी सांसें थम चुकी थी। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि इसकी सूचना घर वालों को दे दी गई है। उनका कहना है कि परिजनों के आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पूरे घटनाक्रम पर एक नजर
मूल रूप से अंबेडकरनगर जिले के रहने वाले इंस्पेक्टर अश्वनी चतुर्वेदी कुछ माह इंस्पेक्टर चिनहट में तैनात रहे। किसी कमी के चलते उनका तबादला लखनऊ क्राइम ब्रांच में हो गया था। वह कसरत करने के साथ-साथ स्वीमिंगपूल में नहाने भी जाया करते थे। रोज की तरह इंस्पेक्टर अश्वनी चतुर्वेदी शुक्रवार सुबह करीब साढ़े छह बजे महानगर क्षेत्र स्थित 35 वीं बटालियन में बने स्वीमिंगपूल में नहाने गए थे। जब वह काफी देर तक घर नहीं लौटे तो घरवालों को चिंता हुई और उनकी तलाश शुरू की। सफलता न मिलने पर इसकी सूचना पुलिस को दी।
READ MORE: पहले बेल्ट से पिटाई और अब… BSA अखिलेश प्रताप सिंह को किया गया निलंबित, जानिए एक शिक्षिका कैसे बन गई फसाद की जड़
पीएम रिपोर्ट का इंतजार
स्वीमिंगपूल में नहाने की बात सुनते ही पुलिस को संदेह हुआ और तुरंत एसडीआरएफ टीम को बुलाकर तलाश शुरू की। खास बात यह है कि कुछ घंटों तक उनका शव स्वीमिंगपूल में तैर रहा था और वहां पर मौजूद लोगों भनक तक नहीं लगी। एसडीआरएफ टीम ने जैसे इंस्पेक्टर अश्वनी चतुर्वेदी का शव स्वीमिंगपूल से बाहर निकाला तो मानो वहां कोहराम मच गया। इस मामले में पुलिस उपायुक्त मध्य ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने पर साफ हो सकेगा कि मौत कैसे हुई है।
READ MORE: ‘बिजली विभाग ने तार की मरम्मत की होती तो…’, गोरखपुर में करंट लगने से चाचा-भतीजे की मौत, गुस्साए परिजनों ने किया सड़क जाम
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद मामले की पड़ताल कर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। वहीं उनकी मौत को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं तैर रही है। पुलिस उपायुक्त मध्य का कहना है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो सकेगा कि मौत कैसे हुई है।
READ MORE: मौत की ठोकरः 2 बाइकों के बीच जोरदार भिड़ंत, दो युवक की थमी सांसें, मंजर देख चीख पड़े लोग
इंस्पेक्टर अश्वनी चतुर्वेदी की इंट्री साढ़े छह बजे 35 वीं बटालियन में बने स्वीमिंगपूल के गेट पर हुई। उनका शव दोपहर करीब 12 बजे स्वीमिंगपूल में उतराता मिला। करीब छह घंटे तक उनका शव स्वीमिंगपूल में पड़ा हुआ था और किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी। यह सवाल फिलहाल हर किसी को बेचैन कर रहा है। इस मामले में पुलिस अफसरों का जवाब बस इतना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा कि मौत कैसे हुई है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें