देहरादून. प्रदेश में इन दिनों उत्तराखंड अधिनस्थ सेवा चयन आयोग का मुद्दा गरमाया हुआ है. इसे लेकर छात्रसंघ लगातार विरोध कर रहा है. पेपरलीक को लेकर देहरादून परेड मैदान में प्रदर्शन हो रहा है. जहां प्रदर्शन के बीच ‘हमें चाहिए आजादी, हम छीन के लेंगे आजादी’ के नारे लगाए गए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. सरकार और प्रशासन अलर्ट मोड पर है. लोगों ने वीडियो सामने आने के बाद CM धामी से की कठोर कार्रवाई की मांग की है.
इसे भी पढ़ें- पेपर चोर BJP! राहुल गांधी का आरोप, कहा- भाजपा ने लाखों युवाओं की मेहनत तबाह कर दी, युवा सड़क पर नारा दे रहा हैं ‘पेपर चोर, गद्दी छोड़!
बता दें कि पेपरलीक को लेकर युवाओं में भारी गुस्सा देखने को मिल रहा है. जिसे लेकर जोरदार प्रदर्शन किया जा रहा है. प्रदर्शन में टिहरी से हाल ही में निर्दलीय रूप में जिला पंचायत सदस्य चुनी गई पुष्पा रावत भी शामिल हुईं थी, जिन्होंने राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए ‘हमें चाहिए आजादी’ के नारे लगाए. जिसका वीडियो सामने आय़ा है. वीडियो सामने आने के बाद लोगों का गुस्सा देखने को मिल रहा है. एक सोशल मीडिया यूजर ने धामी सरकार से अपील करते हुए कहा कि इन सबको धामी सरकार आजादी दे दे. किसी ने कहा, देवभूमि को छोड़ दो, तुरंत आजादी मिल जाएगी
इसे भी पढ़ें- आरोपियों की खैर नहींं! पेपर लीक मामले में SIT ने बढ़ाया जांच का दायरा, जनसंवाद की आई तारीख
वीडियो सामने आने के बाद जांच एजेंसियां एक्टिव हो गई हैं. पुष्पा रावत के वीडियो को गृह विभाग को भेजा गया है. प्रदर्शन पर खुफिया तंत्र निगरानी बनाए हुए है. वीडियो को लेकर लोगों का कहना है कि भारत में भी नेपाल जैसी स्थिति पैदा करने की कोशिश की जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें