IND vs SL, Asia Cup 2025 : संयुक्त अरब अमीरात में एशिया कप 2025 के सुपर-4 चरण के आखिरी मुकाबले में आज भारत और श्रीलंका की टीमें आमने-सामने हैं। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है और भारत की टीम अब रन बनाने के लिए बल्लेबाजी करने उतरेगी। भारत पहले ही लगातार दो जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बना चुका है, जबकि श्रीलंका रेस से बाहर हो गया है।
मुकाबले का महत्व
यह मुकाबला डेड रबर है, यानी इसमें हार-जीत का दोनों टीमों की सेहत पर कोई असर नहीं पड़ेगा। भारत ने लगातार दो मैच जीतकर फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है। वहीं, श्रीलंका लगातार दो मैच हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गया है। फाइनल मुकाबला रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा।
भारत और श्रीलंका का रिकॉर्ड
भारत और श्रीलंका के बीच अब तक 32 मैच खेले गए हैं। इनमें भारतीय टीम ने 21 और श्रीलंका ने 9 मुकाबले जीते हैं। एक मैच टाई और एक मैच नो रिजल्ट रहा। टाई मैच के सुपर ओवर में भारत ने जीत दर्ज की थी।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारतः अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती।
श्रीलंकाः पथुम निशांका, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, चरिथ असालंका (कप्तान), दासुन शनाका, कामिंदू मेंडिस, चमिका करुणारत्ने, वानिंदू हसरंगा, महीश तीक्ष्णा, दुशमंथा चमीरा और नुआन थुसारा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें