पटना। राजधानी के शाहपुर थाना क्षेत्र के सरारी स्थित अग्रणी होम्स के फ्लैट नंबर 607 में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान मौके से भारी मात्रा में हथियार, उपकरण और कैश के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। छापेमारी के दौरान पुलिस को फ्लैट से हथियार निर्माण में उपयोग होने वाले उपकरण जैसे हथौड़ी, ड्रिल मशीन, रेती, पेचकस और कट्टर बरामद हुए। इसके अलावा 4 देसी पिस्टल, 4 मैगजीन, 2 अधबने मैगजीन, 58 जिंदा कारतूस, 30500 कैश और 4 मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं।

गिरफ्तार अपराधी लंबे समय से कर रहे थे सप्लाई

सिटी एसपी (पश्चिमी) भानु प्रताप सिंह ने जानकारी दी कि गिरफ्तार आरोपियों में अवधेश कुमार वर्मा और अमन कुमार शामिल हैं। पूछताछ में दोनों ने कबूला कि वे लंबे समय से दानापुर, फुलवारी और मसौढ़ी क्षेत्र में हथियारों की सप्लाई कर रहे थे। इन हथियारों का इस्तेमाल अक्सर शराब तस्करी, जमीन विवाद और हत्या जैसी घटनाओं में होता था।

ITI की पढ़ाई के दौरान सीखी हथियार बनाने की तकनीक

मुख्य आरोपी अवधेश वर्मा ने बताया कि उसने ITI की पढ़ाई के दौरान ही हथियार बनाना सीख लिया था। पासआउट होने के बाद वह खुद इस अवैध कारोबार में कूद पड़ा। दोनों आरोपी मिलकर पुराने हथियारों की मरम्मत भी करते थे और एक नई पिस्टल 40000 से 45,000 में बेचते थे।

100 से ज्यादा लोगों को बेच चुके हैं हथियार

पुलिस पूछताछ में अवधेश ने स्वीकार किया कि अब तक वह 100 से अधिक लोगों को हथियार बेच चुका है। पुलिस अब इन सभी खरीदारों की तलाश में जुट गई है। उन्होंने बताया कि हथियार बनाने के लिए आवश्यक लोहे की सीटें और अन्य सामग्री आरा से मंगाई जाती थी।

पुलिस की रडार पर खरीदार भी

फिलहाल पुलिस ने कई अन्य संदिग्धों की पहचान कर ली है और जल्दी ही उनसे पूछताछ की जाएगी। पुलिस का कहना है कि इस गिरोह के तार बड़े नेटवर्क से जुड़े हो सकते हैं, जिसकी जांच तेजी से जारी है।