कुंदन कुमार/पटना। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचे हैं। इसके पहले पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक हुई । यह बैठक बेतिया के गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित की गई जिसमें चंपारण और सारण प्रमंडल के करीब 350 भाजपा नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए। इनमें पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान और सारण के सांसद, विधायक, विधान पार्षद, जिला अध्यक्ष, कार्यसमिति सदस्य और विधानसभा प्रभारी भी मौजूद थे।
पटना पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री
बेतिया के बाद अमित शाह पटना पहुंचे, जहां वे भाजपा के प्रदेश कार्यालय में पार्टी नेताओं और पदाधिकारियों के साथ अहम बैठक कर रहे हैं। बैठक में बिहार चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल हैं। इस बैठक का उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर संगठन की मजबूती प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया और चुनावी रणनीति को अंतिम रूप देना है।
इनको भी करेंगे संबोधित
बैठक के बाद अमित शाह भाजपा मुख्यालय के इंटरनेट मीडिया सेल को भी संबोधित करेंगे, जहाँ सोशल मीडिया और डिजिटल प्रचार की रणनीति पर चर्चा होगी। शाह का पटना में रात्रि विश्राम (नाइट स्टे) भी निर्धारित है।
दो दिवसीय दौरे पर अमित शाह
इस दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन यानी शनिवार, 27 सितंबर को गृहमंत्री समस्तीपुर में मिथिलांचल क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद वे अररिया में सीमांचल के नेताओं के साथ विशेष बैठक करेंगे। इस दौरे के माध्यम से शाह राज्य के प्रमुख क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद कर रहे हैं, ताकि बूथ स्तर तक पार्टी की पकड़ को और मजबूत किया जा सके। भाजपा सूत्रों के अनुसार शाह के इस दौरे का मकसद आगामी विधानसभा चुनाव से पहले संगठन को धार देना और जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाना है। साथ ही क्षेत्रीय समीकरणों को ध्यान में रखते हुए प्रत्याशियों के चयन को लेकर रायशुमारी भी की जा रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें