विक्रम मिश्र, लखनऊ। राजधानी लखनऊ में खूनी लुटेरों से लेकर चोरों का आतंक थम नहीं रहा है। साल 2016 में विकासनगर क्षेत्र बागबत जेल में मारे गए मुन्ना बजरंगी के साले पुष्प जीत सिंह व उसके साथी संजय मिश्र की हत्या की गुत्थी सुलझ भी नहीं पाई थी कि इसी थाना क्षेत्र में नोएडा में डीसीपी पद तैनात आईपीएस अधिकारी यमुना प्रसाद के मकान नंबर 1/197 लाखों की चोरी कर बदमाशों ने एक बार फिर विकासनगर पुलिस को खुली चुनौती दे डाली। बेखौफ चोरों ने घर में रखी 50 हजार रुपए की नकदी, 10 चांदी के सिक्के, तीन हाथ की घड़ी, दीवार घड़ी, चांदी के बर्तन चोरी कर भाग निकले।
पुलिस महकमे में मच गया हड़कंप
आईपीएस अधिकारी यमुना प्रसाद के घर हुई चोरी की खबर मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और डॉग स्क्वायड व फिंगर प्रिंट दस्ते के साथ छानबीन की लेकिन बदमाशों का कुछ सुराग नहीं लगा। बताया जा रहा है कि आईपीएस अधिकारी यमुना प्रसाद ने माफिया मुख्तार अंसारी के ऊपर लगाम कसा था और यमुना प्रसाद एक ऐसे अफसर हैं जिनकी गिनती जांबाजों में मानी जाती है। आईपीएस अधिकारी यमुना प्रसाद वर्तमान में नोएडा में डीसीपी के पद पर तैनात हैं और उन्होंने अपना आवास राजधानी लखनऊ के विकास नगर क्षेत्र में बनवा रखा है।
READ MORE: हादसा या फिर कुछ और…स्विमिंग पूल में तैरता मिला इंस्पेक्टर का शव, छानबीन में जुटी पुलिस
चोरों का नहीं मिला कोई सुराग
बताया जा रहा है कि उनके मकान नंबर 1/197 में बेखौफ बदमाशों ने धावा बोलकर घर में रखी 50 हजार रुपए की नकदी के अलावा लाखों के जेवरात व हजारों रुपए की कीमत की टोपियां चोरी कर ले गए। बताया जा रहा है कि उन्होंने मकान की देखरेख के लिए अपने रिश्तेदार असित सिद्धार्थ को सौंपा था लेकिन इसके बावजूद बेखौफ मकान में लाखों की चोरी कर भाग निकले। मौके पर पहुंची पुलिस डॉग स्क्वायड व फिंगर प्रिंट दस्ते के साथ जांच-पड़ताल की लेकिन चोरों का कुछ सुराग हाथ नहीं लगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें