Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर से दुग्ध उत्पादकों के लिए बड़ी खबर आई है। जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड (जयपुर डेयरी) ने दूध की खरीद दर एक बार फिर बढ़ा दी है। सात महीनों में यह पाँचवीं बढ़ोतरी है। अब दूध का भाव 875 रुपये से बढ़ाकर 900 रुपये प्रति किलोग्राम फैट कर दिया गया है।

खास बोनस योजना भी लागू
जयपुर डेयरी ने 1 से 21 अक्टूबर तक विशेष बोनस देने का फैसला किया है। इस दौरान किसानों को 4 रुपये प्रति लीटर अतिरिक्त बोनस मिलेगा। यानी किसानों को 900 रुपये प्रति किलो फैट की नई दर के साथ 2 रुपये प्रति किलो फिक्स राशि, 5 रुपये प्रति किलो फैट अतिरिक्त राशि और 4 रुपये प्रति लीटर बोनस का लाभ मिलेगा। हालांकि यह बोनस 21 अक्टूबर के बाद बंद हो जाएगा।
सात महीने में पाँच बार बढ़ोतरी
मार्च 2025 से अब तक जयपुर डेयरी पाँच बार दूध की दरें बढ़ा चुकी है। मार्च में 50 रुपये, 30 अप्रैल को, फिर 10 जुलाई, अगस्त और सितंबर में 25-25 रुपये प्रति किलोग्राम फैट की बढ़ोतरी हुई। इससे दुग्ध उत्पादकों की आय में लगातार इजाफा हुआ है।
2.20 लाख किसानों को सीधा लाभ
जयपुर और दौसा जिलों की करीब 3500 सहकारी समितियाँ जयपुर डेयरी से जुड़ी हैं। इनके ज़रिये 2.20 लाख से ज़्यादा किसान दूध बेचते हैं। नई दरों और बोनस योजना से इन सभी किसानों को फायदा होगा, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।
पढ़ें ये खबरें
- भाजयुमो की संभागीय बैठक : बीजेपी नेताओं ने कहा – युवा कार्यकर्ता पार्टी की नीतियों को घर-घर तक पहुंचाएं
- ‘फूल तुम्हें भेजा है खत में…’ प्रिंसिपल ने लेडी टीचर को भेजे गंदे मैसेज, लिखा- तुम मुझे बहुत अच्छी लगती हो, I Love You, मेरी भावनाएं तो समझ ही गई होगी…
- तेजस्वी यादव बोले- सरकार बदलिए, रोजगार पाइए, अब नीतीश की हालत नहीं है बिहार चलाने की, कार्यक्रम में पहनाया गया सोने का मुकुट
- UN में नेतन्याहू का भाषण शुरू होते ही ‘मास वॉकआउट’, तकरीबन खाली हॉल में इजरायली पीएम ने दिया आक्रामक भाषण, गाजा में जबरन सुनवाया गया
- Today’s Top News : ED ने छत्तीसगढ़ में फिर से मारा छापा, रायपुर में माओवादी कपल गिरफ्तार, प्लांट में सिल्ली गिरने से 6 मजदूरों की मौत, आदिवासी युवती से गैंगरेप करने वाले तीनों आरोपी गिरफ्तार, CGPSC परीक्षा में एक और गड़बड़ी, रामगढ़ पहाड़ी के संरक्षण को लेकर केंद्र ने राज्य सरकार को भेजा पत्र… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें