Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर से दुग्ध उत्पादकों के लिए बड़ी खबर आई है। जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड (जयपुर डेयरी) ने दूध की खरीद दर एक बार फिर बढ़ा दी है। सात महीनों में यह पाँचवीं बढ़ोतरी है। अब दूध का भाव 875 रुपये से बढ़ाकर 900 रुपये प्रति किलोग्राम फैट कर दिया गया है।

खास बोनस योजना भी लागू
जयपुर डेयरी ने 1 से 21 अक्टूबर तक विशेष बोनस देने का फैसला किया है। इस दौरान किसानों को 4 रुपये प्रति लीटर अतिरिक्त बोनस मिलेगा। यानी किसानों को 900 रुपये प्रति किलो फैट की नई दर के साथ 2 रुपये प्रति किलो फिक्स राशि, 5 रुपये प्रति किलो फैट अतिरिक्त राशि और 4 रुपये प्रति लीटर बोनस का लाभ मिलेगा। हालांकि यह बोनस 21 अक्टूबर के बाद बंद हो जाएगा।
सात महीने में पाँच बार बढ़ोतरी
मार्च 2025 से अब तक जयपुर डेयरी पाँच बार दूध की दरें बढ़ा चुकी है। मार्च में 50 रुपये, 30 अप्रैल को, फिर 10 जुलाई, अगस्त और सितंबर में 25-25 रुपये प्रति किलोग्राम फैट की बढ़ोतरी हुई। इससे दुग्ध उत्पादकों की आय में लगातार इजाफा हुआ है।
2.20 लाख किसानों को सीधा लाभ
जयपुर और दौसा जिलों की करीब 3500 सहकारी समितियाँ जयपुर डेयरी से जुड़ी हैं। इनके ज़रिये 2.20 लाख से ज़्यादा किसान दूध बेचते हैं। नई दरों और बोनस योजना से इन सभी किसानों को फायदा होगा, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।
पढ़ें ये खबरें
- बार-बार गर्म किया खाना बन जाता है ‘सलो-पॉइजन’! जानिए कौन-सी सब्जियां सबसे ज्यादा खतरनाक
- कोरोना काल में दिवंगत शिक्षक पति के पेंशन के लिए ठोकरे खा रही पत्नी, विधायक से लगाई न्याय की गुहार
- “बच्चा मेरी लाइफ में बाधा था..”, करियर के लालच में कसाई बनी मां, 20 दिन के बेटे को नदी में फेंक उतार मौत के घाट; रचा किड्नैपिंग का ड्रामा…
- किशनगंज और अररिया में भूकंप के महसूस किए गए झटके, तेज झटकों से अफरा- तफरी का माहौल
- Rajasthan News: आसाराम को झटका, नहीं कर सकता सत्संग और प्रवचन
