Rajasthan News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हैदराबाद में प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन में भाग लिया और समुदाय के साथ संवाद किया। उन्होंने कहा कि राजस्थान की तरक्की और विकास में प्रवासी राजस्थानियों का बड़ा योगदान है। इसी को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार प्रवासी राजस्थानी नीति 2025 लाने जा रही है। इस नीति के ज़रिये प्रवासी राजस्थानियों को निवेश, सामाजिक व व्यावसायिक समर्थन, शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यटन क्षेत्रों में सक्रिय भूमिका निभाने का अवसर मिलेगा।

इस कार्यक्रम में माइक्रोसॉफ्ट, गूगल, कॉग्निजेंट, टीसीएस, जेनपैक्ट, इंफोसिस, सायंट, हिताची वंतारा कॉर्प और डॉ. रेड्डीज़ लेबोरेट्रीज के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। साथ ही उद्योग एवं वाणिज्य राज्य मंत्री केके विश्नोई, ऑल इंडिया मारवाड़ी युवा मंच के नेशनल प्रेसिडेंट सुरेश एम जैन, हैदराबाद चैप्टर प्रेसिडेंट पवन बंसल और सीआईआई तेलंगाना के पूर्व चेयरमैन साई डी प्रसाद समेत 300 से अधिक प्रवासी राजस्थानियों ने शिरकत की। कई प्रवासी राजस्थानियों को सामाजिक क्षेत्र में योगदान के लिए सम्मानित भी किया गया।

राजस्थान फाउंडेशन को दी नई ताकत

सीएम ने बताया कि पौने दो साल के कार्यकाल में राजस्थान फाउंडेशन को मज़बूत किया गया है। पिछले एक साल में 14 नए चैप्टर खोले गए और 12 पुराने निष्क्रिय चैप्टर फिर से सक्रिय हुए। आज न्यूयॉर्क, लंदन और रियाद जैसे शहरों में यह फाउंडेशन प्रवासी राजस्थानियों को राज्य की विकास यात्रा से जोड़ रहा है।

भामाशाह और प्रवासियों की परंपरा

मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थानियों की परंपरा रही है कि वे जहां भी रहते हैं, अपनी जन्मभूमि से जुड़े रहते हैं और वहां के लोगों का जीवन बेहतर बनाने में योगदान करते हैं। उन्होंने कहा राजस्थान ही ऐसी कौम है जो बदलाव का इंतज़ार नहीं करती, बल्कि बदलाव लाती है।

उन्होंने प्रवासी समुदाय से निवेश, शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास और महिला सशक्तिकरण जैसे क्षेत्रों में आगे आने का आह्वान किया। साथ ही मकर संक्रांति और तीज-गणगौर जैसे त्योहारों पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संवाद और लाइव स्ट्रीमिंग जैसी पहल का भी ज़िक्र किया।

10 दिसंबर को जयपुर में प्रवासी राजस्थानी दिवस

कार्यक्रम के दौरान ऑडियो-विजुअल प्रस्तुति के ज़रिये राज्य की विकास गाथा और प्रवासी राजस्थानियों की भूमिका दिखाई गई। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि 10 दिसंबर को जयपुर में पहला प्रवासी राजस्थानी दिवस मनाया जाएगा, जिसमें कला, संस्कृति, विज्ञान, व्यवसाय और सामाजिक सेवा में उत्कृष्ट योगदान देने वालों को सम्मानित किया जाएगा।

पढ़ें ये खबरें