‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान बुरी तरह मात खाने वाले पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ एक बार फिर से झूठ फैलाते हुए पकड़े गए हैं। इस बार संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के मंच के जरिए शरीफ झूठा दावा कर रहे थे। साफ-साफ झूठ बोलते हुए उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी फाइटर जेट्स ने भारत के सात विमानों को कबाड़ में बदल दिया। हालांकि, सच्चाई यह है कि मई के पहले हफ्ते में हुए संघर्ष के दौरान भारत ने पाकिस्तान के कई फाइटर जेट्स मार गिराए थे और सीजफायर करने के लिए पाकिस्तान को भारत के सामने गिड़गिड़ाना पड़ा था।
शरीफ ने संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में कहा, “हमारे बाजों (पायलट्स) ने उड़ान भरी और सात भारतीय विमानों को कबाड़ में बदल दिया।” पाकिस्तान अक्सर दावा करता रहा है कि उसने पांच भारतीय वायु सेना के विमानों को मार गिराया है, लेकिन भारत ने इन दावों को बार-बार निराधार बताकर खारिज कर दिया है, और पाकिस्तान ने इन दावों के समर्थन में कोई सबूत नहीं दिया है। भारतीय एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने पिछले महीने कहा था कि भारतीय विमानों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान पांच पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों और एक बड़े विमान को मार गिराया था।
शहबाज शरीफ ने कहा, “इस साल मई में, मेरे देश को पूर्वी मोर्चे से बिना उकसावे के आक्रमण का सामना करना पड़ा। हमारी प्रतिक्रिया आत्मरक्षा के अनुसार थी। हमने उन्हें वापस भेज दिया।” ऑपरेशन सिंदूर, पहलगाम आतंकवादी हमले के जवाब में 7 मई, 2025 को भारत द्वारा शुरू किया गया एक सैन्य अभियान था। पहलगाम आतंकी हमले में भारतीय धरती पर 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई थी। इस हमले की पाकिस्तान के आतंकी संगठन टीआरएफ ने जिम्मेदारी ली थी।
‘अगर ट्रंप बीच में न आते तो…’
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर शरीफ ने दावा किया कि अगर डोनाल्ड ट्रंप ने बीच में हस्तक्षेप न किया होता तो दक्षिण एशिया में भीषण युद्ध छिड़ जाता. उन्होंने यहां तक कह दिया कि पाकिस्तान ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित करता है. शरीफ ने कहा कि ट्रंप के शांतिप्रिय शख्स हैं और पाकिस्तान की तरफ से उन्हें नोबेल पुरस्कार के लिए नामित करना एक छोटा सा अभिवादन भर ही है.
शरीफ ने खोखला दावा करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर का जवाब देने के दौरान पाकिस्तान बेहतर स्थिति में था, लेकिन ट्रंप के कहने पर सीजफायर करना पड़ा. बकौल शरीफ ‘अगर ट्रंप बीच में न आते तो दक्षिण एशिया में युद्ध तय था. हम मानते हैं कि राष्ट्रपति ट्रंप ने शांति की दिशा में बड़ी भूमिका निभाई है और उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार मिलना चाहिए.’
शरीफ ने ऑपरेशन सिंदूर का भी रोया रोना
शहबाज शरीफ ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर एक के बाद एक कई झूठे दावे किए. उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान ने मई में हुए ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करते हुए उसके 7 जेट मार गिराए. फिलिस्तीन में कथित तौर पर इजरायली हमलों में मारी गई 7 साल की बच्ची हिंदरजाब की मौत का उदाहरण देते हुए दावा किया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी पाकिस्तान में एक 6 साल के बच्चे की मौत हुई थी. उन्होंने कहा कि हमने भी अपने कंधें पर मासूम के ताबूत उठाए हैं. शरीफ ने कहा कि ताबूत जितने छोटे होते हैं, वह असल में उतने ही भारी होते हैं.
फिर से अलापा वही पुराना कश्मीर राग
शरीफ ने अपने भाषण की शुरुआत कुरान की आयत से की और कहा कि आज की दुनिया पहले से कहीं ज्यादा जटिल हो गई है, जहां अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन और आतंकवाद बड़ी चुनौतियां हैं. उन्होंने भारत पर पहलगाम हमले की अंतरराष्ट्रीय जांच से बचने और पाकिस्तान पर हमले करने का आरोप लगाया. अपने भाषण में शरीफ ने बार-बार भारत पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भारत सिंधु जल संधि का पालन नहीं कर रहा और पानी रोकना पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध की घोषणा है. साथ ही उन्होंने दोहराया कि पाकिस्तान कश्मीरियों के साथ खड़ा है और जनमत संग्रह की मांग करता है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक