सीतापुर। यूपी के सीतापुर जिले में बेसिक शिक्षा अधिकारी की पिटाई का मामला इन दिनों सोशल मीडिया में छाया हुआ है। इस पूरे मामले को लेकर यूपी सरकार के मंत्री आशीष पटेल का बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने जेल गए टीचर का बचाव करते हुए उनके खिलाफ हुई एकतरफा कार्रवाई को गलत बताया है।
बृजेंद्र वर्मा जो कि कर्मठ शिक्षक
मंत्री आशीष पटेल ने कहा है कि सीतापुर का शिक्षक प्रकरण बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। शिक्षक बृजेंद्र वर्मा जो कि कर्मठ,ईमानदार और नियमित विद्यालय जाने वाले शिक्षक थे। उनको इस हद तक प्रताड़ित किया गया कि उन्होंने अपना आपा खो दिया। मात्र 20 सेकंड की वीडियो क्लिप के आधार पर शिक्षक को एकतरफा दोषी ठहरा देना न्याय उचित नहीं है।
READ MORE: पहले बेल्ट से पिटाई और अब… BSA अखिलेश प्रताप सिंह को किया गया निलंबित, जानिए एक शिक्षिका कैसे बन गई फसाद की जड़
इसकी सच्चाई सामने आना चाहिए
मंत्री पटेल ने आगे कहा कि बीएसए ऑफिस में प्रवेश करने से लेकर के अंत तक की सारी सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन के आधार पर जो भी दोषी हो उस पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। आखिर वो कौन सी परिस्थितियों उत्पन्न हुई जिससे एक शिक्षक यह कृत्य करने पर मजबूर हुआ जिसकी सच्चाई सामने आना चाहिए। इस संबंध में मेरी वार्ता बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह से हुई है उन्होंने आश्वस्त किया है कि घटना की निष्पक्ष जांच होगी और प्रकरण में जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी ।
READ MORE: UP सरकार ने ‘मार डाला’! भाजपा’राज’ में खाद की जगह बंट रही मौत, और कितने किसानों की ‘बलि’ चढ़ेगी कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही?
BSA सीतापुर अखिलेश प्रताप सिंह भी निलंबित
बता दें कि हेड मास्टर बृजेंद्र वर्मा अपने खिलाफ दर्ज शिकायतों के बारे में बीएसए को स्पष्टीकरण देने उसके ऑफिस पहुंचा था। इसी दौरान दोनों के बीच कहासुनी हो गई थी और हेड मास्टर ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह पर 4 सेकेंड में 5 बार बेल्ट बरसा दिया था। मामले को तूल पकड़ता देख प्रशासन ने विवादों में घिरी शिक्षिका को निलंबित कर दिया था। अब विभाग ने BSA सीतापुर अखिलेश प्रताप सिंह को भी निलंबित कर दिया है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें