वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर. भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष राहुल टिकरिहा लगातार अलग-अलग जिले और संभाग की बैठक कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज बिलासपुर में युवा मोर्चा की संभागीय बैठक आयोजित की गई. बैठक में संगठन विस्तार, आगामी कार्यक्रमों और युवा कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी पर चर्चा हुई.

बैठक में केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू, प्रदेश संगठन मंत्री पवन साय, विधायक धरमलाल कौशिक, विधायक धर्मजीत सिंह, भूपेंद्र सवन्नी सहित पार्टी पदाधिकारी और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दौरान नेताओं ने कहा कि युवा मोर्चा भाजपा की रीढ़ है इसलिए संगठन के युवाओं को रीढ़ बनकर समाज और पार्टी की नीतियों को घर-घर तक पहुंचाने की जरूरत है.

बैठक में कहा गया कि आने वाले समय में युवा मोर्चा बूथ स्तर तक मजबूती से काम करेगा. संगठन मंत्री पवन साय ने कार्यकर्ताओं को नई ऊर्जा और जोश के साथ सक्रिय रहने का संदेश दिया. आगामी समय में युवा मोर्चा में संगठन विस्तार भी होना है. इसे लेकर भी इस बैठक को बेहद अहम माना जा रहा है. यही वजह है कि पूरे संभाग के युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं को एकजुट करने बिलासपुर में यह बैठक की गई.