इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित किया। नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल का मकसद फिलिस्तीनी गुट हमास को पूरी तरह खत्म करना है। ईरान और यमन के हूती विद्रोहियों पर भी नेतन्याहू इस दौरान आक्रामक नजर आए। हालांकि गाजा युद्ध के चलते उनको संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारी अलगाव और विरोध का सामना करना पड़ा। इजरायल के गिने-चुने सहयोगियों को छोड़कर यूएन के ज्यादातर सदस्य नेतन्याहू का भाषण शुरू होते ही वॉकआउट कर गए।

इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा में जैसे ही भाषण देने मंच पर आए तो हॉल में हलचल होने लगी। नेतन्याहू के भाषण शुरू करते ही ज्यादातर देशों के प्रतिनिधि सामूहिक रूप से बाहर चले गए। ज्यादातर राजनयिकों और अधिकारियों के चले जाने से नेतन्याहू को तकरीबन खाली हॉल में भाषण देना पड़ा। हालांकि अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल नेतन्याहू को सुनने के लिए हॉल में बैठा रहा। कुछ अन्य देशों के प्रतिनिधियों ने भी नेतन्याहू को सुना।

नक्शा दिखाकर हमास पर निशाना

यूएन में अपनी स्पीच के दौरान बेंजामिन नेतन्याहू ने नक्शा दिखाकर ये बताने की कोशिश की कि कैसे इजरायल हमास के जुल्म का शिकार हो रहा है। उन्होंने इस नक्शे को ‘द कर्स’ (अभिशाप) नाम दिया। नक्शा दिखाकर उन्होंने ईरान, हूतियों और खासतौर से हमास को निशाने पर लिया। इस दौरान उन्होंने फिलिस्तीन को मान्यता देने वाले देशों की कड़ी आलोचना की। वहीं इजरायल के प्रमुख सहयोगी अमेरिका के प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप की जमकर प्रशंसा की।

नेतन्याहू ने अपने भाषण में फिलस्तीन को राष्ट्र का दर्जा देने को पागलपन करार दिया है। उन्होंने कहा कि हाल ही में कई देशों का फिलिस्तीन को देश के तौर पर मान्यता देना शर्मनाक है। हाल के दिनों में, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, फ्रांस, ब्रिटेन और अन्य देशों ने फलस्तीन को राष्ट्र के रूप में मान्यता दी है। फिलिस्तीन को मान्यता देने के पश्चिमी देशों के फैसले से इजरायल बेहद खफा नजर आ रहा है।

गाजा में जबरन सुनवाया गया भाषण

बता दें कि, इजरायल ने गाजा में मोबाइल नेटवर्क पर कब्जा कर लिया और वहां के लाखों लोगों को प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का UN भाषण जबरन लाइव सुनवाया. साथ ही लाउडस्पीकरों के जरिए हमास को उनका संदेश भी गूंजता रहा. नेतन्याहू ने UNGA में कहा कि वे बंधकों को सीधे संबोधित करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि लाउडस्पीकर और मोबाइल पर उनका संदेश गाजा तक पहुंच रहा है. नेतन्याहू ने 20 जिंदा बंधकों के नाम भी पढ़े. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि बंधकों को सौंपों और हथियार डालो. इजरायली पीएम ने कहा कि हमास के जो ऑपरेटिव्स बचेंगे, उन्हें खोजा जाएगा और उनका अंजाम मौत होगा. पीएम ने कहा कि इजराइल बंधकों को घर लाने तक नहीं थमेगा.

UNGA में नेतन्याहू का आक्रामक भाषण

संयुक्त राष्ट्र महासभा में नेतन्याहू ने दुनिया को तीखे अंदाज में लताड़ा. उन्होंने याद दिलाया कि 7 अक्टूबर 2023 को हमास ने हमला किया था जिसमें 1,200 लोग मारे गए थे. उन्होंने कहा, ‘दुनिया भूल गई है, लेकिन इजरायल नहीं.’ नेतन्याहू ने दो टूक कहा कि फिलिस्तीन को राज्य का दर्जा देना इजरायल के लिए ‘नेशनल सुसाइड’ होगा. उन्होंने जोड़ा, ‘पश्चिमी नेता दबाव में झुक सकते हैं, लेकिन इजरायल कभी नहीं झुकेगा.’

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m