गोरखपुर। यूपी एसटीएफ ने गोरखपुर छात्र हत्याकांड मामले में बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने हत्याकांड के मुख्य आरोपी जुबैर को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। जुबैर पिछलों दिनो हुई दीपक गुप्ता की हत्‍या में मुख्‍य आरोपी था। उस पर पुलिस ने एक लाख रूपए का ईनाम रखा था। उस पर कई और मामले में आरोप दर्ज था। जिसके चलते वह फरार चल रहा था। आरोपी रामपुर में छिपा हुआ था। जिसकी जानकारी लगते ही एसटीएफ ने उसे चारों ओर से घेर लिया। इस दौरान उसने पुलिस पर बंदूक तान दी और एसटीएफ के साथ हुए मुठभेड़ में जुबैर मारा गया।

क्‍या हुआ था उस दिन

बता दें कि गोरखपुर जिले के एक गांव में पिछले दिनों 19 साल के दीपक गुप्‍ता की हत्या केवल इस कर दी गई थी कि वह तस्‍करों को जानवरों की चोरी करने से रोक रहा था। दीपक पढ़ने लिखने में अच्छा था और मेडिकल एंट्रेस एग्‍जाम नीट की तैयारी कर रहा था। वह गोरखपुर के पिपराइच गांव का रहने वाला था। ग्रामीणों की माने तो तड़के तीन बजे दो गाड़‍ियों में भरकर तस्‍कर गांव में दाखिल हुए । जबरन पशुशालाओं में घुस गए और जानवरों को खोलकर उन्हें अपनी गाड़ियों में भरने लगे। आस-पास मौजूद लोगोंं ने शोर मचाया तो दीपक समय कई लोग घर से बाहर निकले और पशु तस्करों का पीछा करने लगे।

READ MORE: भाजपा विधायक सुनील दत्त द्विवेदी को सजा: आचार संहिता का किया था उल्लंघन, 3 हजार रुपये का जुर्माना भी लगा

घर से 4 किलोमीटर दूर मिला शव

इसी दौरान एक तस्कर ने दीपक को अपनी गाड़ी में खीच लिया और उसे जमकर पीटा। बाद में वह अपने घर से तकरीबन चार किलोमीटर दूर मृत अवस्था में पाया गया। दीपक के सिर में गंभीर चोट पाई गई। स्थानीय लोगों का दावा है कि उसकी गोली मारकर हत्या की गई है। जबकि पुलिस का दावा है कि युवक दीपक को गोली नहीं लगी है, बल्कि उसकी मौत सिर पर चोट लगने से हुई है।