यत्नेश सेन, देपालपुर (इंदौर)। मध्यप्रदेश में शारदीय नवरात्रि पर्व श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। देवी दुर्गा की आराधना में भक्त लगे हुए है। नवरात्रि पर देवी की उपासना के लिए गरबा का आयोजन भी किया जा रहा है। इसी कड़ी में इंदौर जिले के देपालपुर में हाथों में तिरंगा लेकर तलवारों से गरबा कर राष्ट्र भक्ति का भी संदेश दिया गया।

27 सितंबर भस्म आरती दर्शन: सुगंधित फूलों और आभूषणों से बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार, 

दरअसल शारदीय नवरात्रि के चलते हर जगह पारंपरिक गरबे तो देखने को मिल रहे हैं वहीं देपालपुर के प्राचीन देवी माता मंदिर पर अनूठा तलवार गरबा हुआ। इस गरबे में देश भक्ति और महिला सशक्तिकरण का नजारा देखने को मिला, जहां गरबा करने वाली युवतियों ने हाथों में तलवार लेकर माता की आराधना करते हुए गरबा किया। अलग अलग तरीके से तलवार लहराकर शौर्य कला का प्रदर्शन किया।

मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव आम जनता को पढ़ाएंगे ट्रैफिक का पाठ, सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए वितरित करेंगे निशुल्क हेलमेट

गरबा देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्राचीन देवी माता मंदिर पहुंचे। गरबा करने वाली युवतियां एवं उनके प्रशिक्षक बालाराम सेन ने बताया कि यह तलवार गरबा माता की आराधना के साथ-साथ देश भक्ति और नारी सशक्तिकरण का एक अनुपम उदाहरण है।

इंदौर में दुकानों से मुस्लिम सेल्समैन को हटाने पर भड़के PCC चीफ, MLA के बेटे की गिरफ्तारी की मांग, 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H