दिल्ली मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ(Delhi Morning News Brief): कल (26सितंबर 2025) लद्दाख हिंसा पर अरविंद केजरीवाल का बयान, दिल्ली-NCR में ‘ग्रीन पटाखों’ के निर्माण को सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी, दिल्ली में अब होंगे 13 जिले, दिल्ली का पहला ‘सीएम श्री स्कूल’ 1 अक्टूबर को होगा उद्घाटन, क्या UCC लागू करने का समय आ गया है? प्रमुख खबरें रहीं।

1 लद्दाख हिंसा पर अरविंद केजरीवाल का बयान

Ladakh Violence: लेह में हाल ही में भड़के हिंसक प्रदर्शनों पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal) लगातार अपनी राय रख रहे हैं। उन्होंने कहा कि लद्दाख की मौजूदा स्थिति बेहद चिंताजनक है। केजरीवाल ने लद्दाख के पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक(Sonam Wangchuk)पर लगे आरोपों की निंदा करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि देश की प्रगति और भविष्य के लिए सोचने वाले व्यक्ति को सस्ती राजनीति के तहत परेशान किया जा रहा है।

पूरी खबर पढ़े…

2 दिल्ली-NCR में ‘ग्रीन पटाखों’ के निर्माण को सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court)ने एक अहम आदेश में सर्टिफाइड निर्माताओं को दिल्ली-NCRमें हरित पटाखे (ग्रीन फायरक्रेकर्स) बनाने की अनुमति दे दी है। हालांकि कोर्ट ने इसके साथ शर्त भी जोड़ी है कि केवल मान्यता प्राप्त और प्रमाणित निर्माता ही इसका उत्पादन कर सकेंगे। शीर्ष अदालत ने केंद्र सरकार को निर्देश दिया है कि वह सभी हितधारकों से चर्चा कर 8 अक्टूबर तक दिल्ली-एनसीआर में पटाखों की बिक्री और भंडारण पर प्रतिबंध का ठोस समाधान पेश करे।

पूरी खबर पढ़े…

3 दिल्ली में अब होंगे 13 जिले

राजधानी दिल्ली के प्रशासनिक ढांचे में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। दिल्ली सरकार ने फैसला किया है कि अब 11 की जगह 13 जिले होंगे। इसके साथ ही मौजूदा जिलों की सीमाओं और नामों में भी फेरबदल किया जाएगा। सरकार का कहना है कि इस कदम का उद्देश्य प्रशासनिक सुधार, विभागों के बीच बेहतर समन्वय और जनता की शिकायतों का तेज़ निवारण सुनिश्चित करना है।

पूरी खबर पढ़े…

4 दिल्ली का पहला ‘सीएम श्री स्कूल’ 1 अक्टूबर को होगा उद्घाटन

दिल्ली में शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। राजधानी का पहला सीएम श्री स्कूल अब जल्द खुलने वाला है और इसके उद्घाटन की तिथि तय कर दी गई है। यह स्कूल 1 अक्टूबर 2025 को शुरू होगा। सीएम श्री स्कूलों को केंद्र सरकार के पीएम श्री स्कूलों की तर्ज पर तैयार किया गया है। ये स्कूल राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के अनुरूप होंगे और छात्रों को आधुनिक व उन्नत शिक्षा सुविधाएं प्रदान करेंगे।

पूरी खबर पढ़े…

5 क्या UCC लागू करने का समय आ गया है?

दिल्ली हाईकोर्ट(Delhi High Court) में एक मामले की सुनवाई के दौरान यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) लागू करने की जरूरत पर जोर दिया गया। कोर्ट ने टिप्पणी की कि क्या अब समय नहीं आ गया है कि भारत में एक समान नागरिक संहिता लागू की जाए। जस्टिस अरुण मोंगा ने कहा कि मुस्लिम पर्सनल लॉ और भारतीय आपराधिक कानून में बच्चों की शादी को लेकर बड़ा टकराव है। मुस्लिम कानून के मुताबिक, यदि लड़की यौवनावस्था (प्यूबर्टी) तक पहुंच जाती है तो उसकी शादी वैध मानी जाती है। वहीं, भारतीय आपराधिक कानून ऐसी स्थिति में पति को अपराधी मानता है।

पूरी खबर पढ़े…

कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-

यौन शोषण के आरोपी स्वामी चैतन्यानंद को दिल्ली कोर्ट से झटका

कई कॉलेज छात्राओं के साथ यौन शोषण करने के आरोपों में घिरे स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती को दिल्ली की एक कोर्ट से झटका लगा है। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने चैतन्यानंद की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है। चैतन्यानंद ने कथित वित्तीय अनियमितताओं के एक मामले में अग्रिम जमानत मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने याचिका खारिज कर दी है। यौन शोषण का मामला सामने आने के बाद चैतन्यानंद फरार चल रहा है।

पूरी खबर पढ़े…

“पहले अपना देश घूम लो”, अमेरिकी अधिकारी ने शख्स का वीजा किया खारिज

विदेश घूमना किसे पसंद नहीं, लेकिन कभी-कभी वीजा इंटरव्यू के दौरान ऐसे अप्रत्याशित ट्विस्ट सामने आ जाते हैं कि लोग हैरान रह जाते हैं। हाल ही में दिल्ली के एक शख्स के साथ ऐसा ही वाकया हुआ, जिसने सोशल मीडिया पर नई बहस छेड़ दी है। अमेरिकी टूरिस्ट वीजा के लिए इंटरव्यू देने पहुंचे इस शख्स का आवेदन कथित तौर पर सिर्फ इसलिए खारिज कर दिया गया क्योंकि उसने स्वीकार किया कि उसने आज तक दिल्ली से बाहर भारत में कहीं यात्रा नहीं की है। दूतावास अधिकारी ने उसे सलाह दी कि “अमेरिका जाने से पहले पहले अपना देश घूमो।”

पूरी खबर पढ़े…

दिल्ली में नाबालिग की चाकू घोंपकर हत्या

राजधानी के सीलमपुर इलाके में गुरुवार रात एक मामूली विवाद ने बड़ा रूप ले लिया। विवाद के दौरान 15 वर्षीय नाबालिग करण की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हत्या के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि वारदात को अंजाम दूसरे समुदाय के नाबालिग लड़कों ने दिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है और स्थिति पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। मृतक की पहचान न्यू सीलमपुर निवासी करण (पिता का नाम तेजपाल) के रूप में हुई है। करण सीलमपुर पुलिस चौकी के पास स्थित एक मैकेनिक की दुकान पर काम करता था।

पूरी खबर पढ़े…

दिल्ली में दिनदहाड़े शख्स की गोली मारकर हत्या

दक्षिणी दिल्ली के बेगमपुर में एक खौफनाक घटना सामने आई है। यहां एक पार्क के पास दो हमलावरों ने 55 साल के एक व्यक्ति को गोली मार दी। गोली लगने के बाद शख्स बुरी तरह से घायल हो गया। शख्स को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। इस मामले में पुलिस ने 2 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर ली है।

पूरी खबर पढ़े…

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक