लखनऊ. उत्तर प्रदेश में पोस्टरबाजी बहुत बढ़ गई है. लेकिन इस बार सियासी पोस्टर की जगह, धार्मिक नारों वाले पोस्टर छाए हुए हैं. कभी आई लव मोहम्मद (I love Mohammed) तो कभी आई लव महादेव (I love Mahadev). अब इस बीच इस ट्रेंड को बदलते हुए बीजेपी के एक नेता ने इसे सियासी रंग दे दिया है. ये पोस्टर अब चर्चा का विषय बना हुआ है. राजधानी की सड़कों पर लगा ये पोस्टर लोगों का ध्यान खींच रहा है.
दरअसल, भाजपा युवा मोर्चा लखनऊ के महासचिव अमित त्रिपाठी ने ये पोस्टर लगवाया है. जहां एक तरफ I love मोदम्मद के पोस्टर कई जगह लगाए गए हैं, वहीं उसके जवाब में समता मूलक चौराहा के पास और राजभवन चौराहे पर अमित ने ये पोस्टर लगावाया है. अमित त्रिपाठी की ओर से लगाए गए इस पोस्टर में योगी छाए हुए हैं.
इसे भी पढ़ें : दशहरा बुराई और आतंक के दहन का प्रतीक, उपद्रवियों पर कार्रवाई के लिए यही समय है- मुख्यमंत्री योगी
पोस्टर में लिखा है कि ‘आई लव श्री योगी आदित्यनाथ जी, आई लव बुलडोजर.’ पोस्टर में एक तरफ यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की फोटो लगाई गई है तो वहीं दूसरी तरफ बुलडोजर की फोटो लगाई गई है. वहीं लव (I Love Yogi) को शब्द की जगह हार्ट का साइन बनाकर दर्शाया गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें