Asia Cup 2025 Final : टीम इंडिया लगातार 6 मैच जीतकर फाइनल में पहुंची है. सुपर 4 के आखिरी मैच में उसने श्रीलंका को हराया. इस मैच में भले ही टीम को जीत मिली, लेकिन उसके तीन खिलाड़ी चोटिल हो गए. इन खिलाड़ियों की चोट ने फाइनल से पहले फैंस और टीम मैनेजमेंट की टेंशन बढ़ा दी है.
Asia Cup 2025 Final : एशिया कप 2025 में भारत बनाम पाकिस्तान का हाईवोल्टेज फाइनल 28 सितंबर को दुबई में खेला जाना है, लेकिन उससे पहले ही टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ गई हैं. श्रीलंका के खिलाफ सुपर-4 मुकाबले में भारत के तीन स्टार खिलाड़ी चोटिल हो गए, जिससे खिताबी जंग से पहले टीम मैनेजमेंट की टेंशन बढ़ गई है. श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया ने सुपर ओवर में मैच जीता. मैच के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव और बॉलिंग कोच मॉर्ने मॉर्केल ने इन खिलाड़ियों की चोट पर अपडेट भी दिया है.
कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मैच के बाद बताया कि कुछ खिलाड़ियों को ज्यादातर क्रैम्प्स की समस्या रही है और उम्मीद है कि वे जल्दी रिकवर हो जाएंगे, सूर्यकुमार यादव ने बताया कि फाइनल से पहले जो एक दिन है, उसमें पूरी उम्मीद है कि खिलाड़ी रिकवर हो जाएंगे और फाइनल में फिट होकर मैदान पर उतरेंगे. वहीं बॉलिंग कोच मॉर्ने मॉर्केल ने तीनों ही खिलाड़ियों के बारे में बारी-बारी से अपडेट दिया.
सबसे पहले ये जान लेते हैं कि कौन-कौन चोटिल हुआ
चोटिल होने वाले खिलाड़ियों में अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा और हार्दिक पांड्या का नाम है. श्रीलंका की पारी के दौरान इन तीनों को मैदान से बाहर जाना पड़ा. यहां आपको जानना जरूरी है कि अभिषेक इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर हैं, जबकि हार्दिक गेंद और बल्ले से योगदान दे रहे हैं. तिलक वर्मा ने मिडिल ऑर्डर में बढ़िया लय दिखाई है.
कैसे लगी तीनों खिलाड़ियों को चोट?
हार्दिक पांड्या को श्रीलंका की पारी का पहला ओवर फेंकने के बाद ही मैदान छोड़ना पड़ा. फिर 10वें ओवर की दूसरी गेंद के बाद अभिषेक भी बाहर चले गए. 18वें ओवर में तिलक वर्मा को चोट लगी गई थी. दासुन शनाका ने मिड विकेट पर छक्का लगाया तो तिलक ने ऊंची छलांग लगाकर गेंद को रोकने की कोशिश की, लेकिन लैंड करते वक्त उन्हें परेशानी हुई. वो ठीक से चल नहीं पा रहे थे. लिहाजा उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा.
फाइनल तक फिट होने की उम्मीद
मॉर्ने मॉर्केल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन तीनों खिलाड़ियों की चोट पर अपडेट दिया. मॉर्केल के मुताबिक इन खिलाड़ियों को क्रैम्प्स आए हैं, जिससे अभिषेक शर्मा उबर भी चुके हैं, जबकि हार्दिक पंड्या मेडिकल टीम की निगरानी में हैं. तिलक के बारे में अभी तक अपडेट नहीं है. माना जा रहा है कि पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल से पहले यह सभी खिलाड़ी फिट हो जाएंगे.