Rajasthan News: अजमेर के बीके कॉल नगर में शुक्रवार रात गरबा पांडाल में खेलते वक्त 7 वर्षीय दैविक धनवानी को करंट लग गया, जिससे उसकी मौत हो गई। पांडाल में माता की भक्ति का माहौल था, लेकिन यह हादसा खुशी को मातम में बदल गया। घटना के बाद पूरे मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई, और परिजन व आस-पड़ोस के लोग गमगीन हो गए।

मासूम के पिता कपिल धनवानी ने आयोजकों पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि पांडाल में बिजली और सुरक्षा से जुड़ी पर्याप्त व्यवस्था नहीं थी, और यही वजह थी कि उनका बेटा इस दर्दनाक हादसे का शिकार हुआ। माता-पिता ने बताया कि उन्होंने अपने हाथों से बच्चे को तैयार करके गरबा खेलने भेजा था, लेकिन अब उनका बेटा उनके सामने ही नहीं रहा।
पुलिस ने बच्चे के शव को जवाहरलाल नेहरू अस्पताल की मोर्चरी में रखा है। शनिवार सुबह मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम किया जाएगा और उसके बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। पुलिस ने आयोजनकर्ताओं की भूमिका और संभावित लापरवाही की जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय लोग भी सवाल उठा रहे हैं कि ऐसे आयोजनों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर कितनी गंभीरता दिखाई जाती है। फिलहाल, पूरे इलाके में मातम पसरा है और परिजन न्याय की उम्मीद में हैं।
पढ़ें ये खबरें
- पंजाब : BKI के आतंकी परमिंदर सिंह उर्फ पिंडी को अबू धाबी से भारत लाया गया, कई गंभीर वारदातों में रहा शामिल
- CG News : नक्सलियों की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री ध्वस्त, भारी मात्रा में हथियार, बारूद और निर्माण उपकरण बरामद
- Ayushmann Khurrana ने Thamma को बताया अपने लिए स्पेशल फिल्म, कहा- मेरे पास अलौकिक शक्तियां हैं …
- कब थमेगा आदमखोर का आतंक? भेड़िए ने लोगों का जीना दुश्वार, महिलाएं बच्चों का ‘सुरक्षा कवच’ बनकर रात में दे रही पहरा, खाक छान रहे वन विभाग जिम्मेदार!
- 201 करोड़ का दांव: भारतीय कंपनियों पर मॉर्गन स्टेनली ने खेला भरोसे का खेल, जानिए किसमें कितनी हिस्सेदारी