संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में भारत ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के भाषण पर तीखा पलटवार किया है। भारत ने पाकिस्तान पर आतंकवाद को बढ़ावा देने और तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाया। भारत के स्थायी मिशन की प्रथम सचिव पेटल गहलोत ने कहा, “महोदय, आज सुबह इस सभा ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की ओर से बेतुके नाटक देखे, जिन्होंने एक बार फिर आतंकवाद को महिमामंडित किया, जो उनकी विदेश नीति का अहम हिस्सा है। मगर, कोई भी ड्रामा और कोई भी झूठ तथ्यों को छिपा नहीं सकता।”
संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 80वें सत्र की सामान्य बहस में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अपने भाषण के दौरान ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र किया। शरीफ ने दावा किया कि मई में हुए चार दिन के संघर्ष के दौरान भारत के 7 जेट क्षतिग्रस्त हुए। हालांकि, पिछले महीने भारतीय वायुसेना प्रमुख अमरप्रीत सिंह ने कहा था कि उसी ऑपरेशन में भारतीय जेट्स ने पाकिस्तान के 5 लड़ाकू विमानों और एक बड़े विमान को मार गिराया था। भारत के स्थायी मिशन की प्रथम सचिव पेटल गहलोत ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने सभा को याद दिलाया कि 25 अप्रैल को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में पाकिस्तान ने द रेसिस्टेंस फ्रंट को जम्मू-कश्मीर में पर्यटकों के नरसंहार की जिम्मेदारी से बचाने की कोशिश की थी। भारत ने 7 मई को शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर के तहत पहलगाम आतंकी हमले का जवाब दिया था। इसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकी ढांचों को निशाना बनाया गया।
आतंकियों के महिमामंडन पर क्या कहा
भारत के स्थायी मिशन की प्रथम सचिव पेटल गहलोत ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के बयानों को “बेतुका नाटक” करार देते हुए इस्लामाबाद की पोल खोली। गहलोत ने कहा, “एक तस्वीर हजार शब्दों को बयान करती है। हमने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय बलों की ओर से बहावलपुर और मुरिदके आतंकी परिसरों में मारे गए आतंकियों की कई तस्वीरें देखीं। पाकिस्तान के सीनियर सैन्य और नागरिक अधिकारियों ने सार्वजनिक रूप से ऐसे कुख्यात आतंकियों को महिमामंडित किया, उन्हें श्रद्धांजलि दी। ऐसे में क्या इस शासन की मंशा पर कोई संदेह हो सकता है?” उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने हाल के संघर्ष का “अनोखा विवरण” पेश किया, जबकि रिकॉर्ड साफ है। गहलोत ने बताया कि 9 मई तक पाकिस्तान भारत पर और हमलों की धमकी दे रहा था, लेकिन 10 मई को उसकी सेना ने सीधे युद्ध रोकने की गुहार लगाई।
भारत ने साफ कहा कि पाकिस्तान लगातार आतंकवाद को महिमामंडित करता है और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उसे बचाने की कोशिश करता है। लेकिन सच्चाई यह है कि आतंकवाद उसकी विदेश नीति का अहम हिस्सा है, जिसे दुनिया अब भलीभांति पहचान चुकी है।
ओसामा बिन लादेन को शरण के लिए घेरा
पेटल गहलोत ने पाकिस्तान को आतंकवाद का संरक्षक बताते हुए कहा कि इस्लामाबाद लगातार दुनिया को गुमराह करने की कोशिश करता है। गहलोत ने कहा, “एक ऐसा देश जो लंबे समय से आतंकवाद को बढ़ावा देने और निर्यात करने की परंपरा में डूबा हुआ है, उसे इस तरह के हास्यास्पद कथनों को आगे बढ़ाने में कोई शर्मिंदगी नहीं है। हमें याद रखना चाहिए कि इसने ओसामा बिन लादेन को एक दशक तक शरण दी, तब भी जब यह आतंकवाद के खिलाफ युद्ध में साझेदारी का दिखावा कर रहा था। इसके मंत्रियों ने हाल ही में स्वीकार किया है कि वे दशकों से आतंकी शिविर चला रहे हैं। यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि यह दोहराव एक बार फिर जारी है, इस बार प्रधानमंत्री के स्तर पर।”
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक