चंपावत. सिप्टी छतकोट मोटर मार्ग पर टनकपुर से पिथौरागढ़ जा रही यात्री गाड़ी खाई में जा गिरी. इस दुर्घटना में 11 वाहन सवार घायल हो गए हैं. घायलों को स्थानीय लोगों और पुलिस, एनडीआरएफ ने रेस्क्यू कर जिला अस्पताल भेजा. तीन गंभीर घायलों को चंपावत से हेलीकॉप्टर से हायर सेंटर रेफर किया गया.
बताया जा रहा है कि शुक्रवार को चंपावत टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग स्वाला में बंद होने के कारण वाहन टनकपुर से पिथौरागढ़ को वैकल्पिक मार्ग से जा रहा था. जो कि लफड़ा के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा. इस हादसे में लोग घायल हो गए.
इसे भी पढ़ें : CM धामी ने व्यापारियों और आम लोगों से मुलाकात कर GST की घटी दरों को लेकर लिया फीडबैक, स्वदेशी पर जोर देते हुए कही ये बात…
जानकारी के मुतबिक सभी घायल उधम सिंह नगर जनपद के सितारगंज तहसील क्षेत्र के रहने वाले हैं. सभी को खाई से निकालने के बाद जिला अस्पताल पहुंचा दिया गया है. इनमें से तीन गंभीर रूप से घायल लोगों को मुख्यमंत्री के निर्देश पर हेलीकॉप्टर से हल्द्वानी भेजा गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें