CG Crime News : सुदीप उपाध्याय, बलरामपुर. छत्तीसगढ़ में बलरामपुर जिले के सरकारी स्कूल के शिक्षक पर गंभीर आरोप लगे हैं. शिक्षक पर 7वीं कक्षा की छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप है. इस घटना से छात्रा इतनी भयभीत है कि उसने अपनी त्रैमासिक परीक्षा तक नहीं दी. मामले में शिकायत के बाद आरोपी शिक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. वहीं परिजन और ग्रामीण कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला वाड्रफनगर चौकी क्षेत्र अंतर्गत पूर्व माध्यमिक शाला झोर का है. विद्यालय में पदस्थ शिक्षक घूरन पटेल ने सातवीं कक्षा की छात्रा से छेड़छाड़ की. शिक्षक के डर से छात्रा त्रैमासिक परीक्षा तक नहीं दे पाई. घटना के बाद पीड़िता ने घर आकर अपनी बड़ी बहन को पूरी आपबीती बताई.

आरोपी शिक्षक के खिलाफ FIR दर्ज

छात्रा के अनुसार आरोपी शिक्षक की हरकत से वह भयभीत हो गई और अब स्कूल जाने से भी डर रही है. परिजनों ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की. शिकायत मिलते ही वाड्रफनगर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षक के खिलाफ पोक्सो एक्ट, एससी/एसटी (एट्रोसिटी) एक्ट और छेड़छाड़ से संबंधित धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध किया है. इस घटना को लेकर परिजनों के साथ-साथ ग्रामीणों में भी भारी आक्रोश व्याप्त है.

आरोपी शिक्षक पर कड़ी कार्रवाई की मांग

ग्रामीणों ने आरोपी शिक्षक पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. इस पूरे मामले ने शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं और क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है. वाड्रफनगर पुलिस ने बताया कि आरोपी शिक्षक का मोबाइल बंद है और फिलहाल फरार है पुलिस ने यह भी कहा कि जल्द से जल्द शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.