बांका। जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। शादी के महज चार महीने बाद ही एक नवविवाहिता पति को छोड़कर प्रेमी संग फरार हो गई। मामला रजौन थाना क्षेत्र के कठचातर गांव का है। बताया जा रहा है कि महिला इंस्टाग्राम पर रील बनाने की शौकीन थी और इसी दौरान उसकी मुलाकात एक युवक से हुई। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और आखिरकार महिला अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई।
शादी के चार महीने बाद घर टूटा
धनकुंड थाना क्षेत्र निवासी 24 वर्षीय दिलीप दास की शादी बीते 16 मई 2025 को रजौन इलाके में हुई थी। शादी के बाद पत्नी करीब तीन महीने तक ही ससुराल में रही और फिर मायके चली गई। पति का कहना है कि वह कई बार पत्नी को लाने गया, लेकिन उसे साथ नहीं भेजा गया। इस बीच महिला इंस्टाग्राम पर एक्टिव रही और युवक के साथ रील भी पोस्ट करती रही।
पैसे और गहने लेकर भागी
पीड़ित दिलीप दास ने पुलिस को दिए आवेदन में आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी डेढ़ लाख रु और गहने लेकर फरार हो गई है। दिलीप चेन्नई में मजदूरी करता है और उसने पत्नी के खाते में रकम जमा की थी। पति का कहना है कि ससुराल वालों ने मिलकर पत्नी को उस युवक के साथ भगा दिया।
मायके वालों ने दामाद पर साधा निशाना
वहीं युवती के पिता ने उल्टा दामाद पर ही बेटी को लापता करने का आरोप लगाया है। उन्होंने थाने में आवेदन देकर कहा कि उनकी बेटी को गायब करने में पति का ही हाथ है।
पुलिस जांच में जुटी
रजौन थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने आवेदन और तस्वीरें अपने पास रख ली हैं और अब पूरे मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल पत्नी और उसके प्रेमी का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें