EPFO 3.0 Features: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने जब ATM से PF निकालने का प्लान सुनाया था, तब हर नौकरीपेशा व्यक्ति को लगा कि अब उनकी बचत पर हाथ डालना पहले से कहीं आसान होगा. उम्मीदें दिवाली तक जागी थीं, लेकिन अब साफ है, यह इंतजार लंबा खिंचने वाला है.
नौकरीपेशा वर्ग की नजरें उस ATM कार्ड पर टिकी हैं, जिससे सीधे PF की रकम हाथ में आने वाली थी. लेकिन नई रिपोर्ट कहती है कि जनवरी 2026 से पहले यह सुविधा शुरू ही नहीं होगी. सवाल उठता है कि आखिर तकनीक तैयार होने के बावजूद कर्मचारियों को इंतजार क्यों कराया जा रहा है?
Also Read This: दोबारा जिंदा होगा सरकारी टेलीकॉम: PM मोदी आज लॉन्च करेंगे BSNL 4G नेटवर्क सिस्टम, गांव-गांव पहुंचेगा तेज इंटरनेट

असल कहानी EPFO की उस योजना से जुड़ी है, जिसे नाम दिया गया है EPFO 3.0. दावा है कि इस अपग्रेडेशन के बाद PF खाता, बैंक अकाउंट की तरह ही आसान हो जाएगा. मगर ATM सर्विस की फाइल अभी तक टेबल पर अटकी है, और इसका ताला खोलने की चाबी है CBT (सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज) की मंजूरी.
अभी क्यों नहीं मिल रही ATM सर्विस? (EPFO 3.0 Features)
EPFO के प्लान पर आखिरी मुहर उसके सर्वोच्च बोर्ड, सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज (CBT) को लगानी होगी. CBT की बैठक अगले महीने के पहले पखवाड़े में प्रस्ताव पर चर्चा करेगी. बिना मंजूरी, सिस्टम पर ताला लगा रहेगा.
Also Read This: गूगल का 27वां बर्थडे: गैराज से दुनिया का बादशाह, जानिए शुरुआत से अब तक का सफर
टेक्नोलॉजी तैयार, मंजूरी बाकी (EPFO 3.0 Features)
IT इंफ्रास्ट्रक्चर पूरी तरह रेडी है. बस पैसे निकालने की प्रोसेस, लिमिट और सुरक्षा के नियमों पर चर्चा बाकी है. मंजूरी मिलते ही सर्विस लॉन्च की दिशा में तेजी से कदम बढ़ेंगे.
EPFO 3.0 से क्या बदल जाएगा? (EPFO 3.0 Features)
- ऑटोमैटिक PF क्लेम सेटलमेंट – अब मैन्युअल जांच की जरूरत नहीं.
- ATM से डायरेक्ट निकासी – बैंक जैसा अनुभव मिलेगा.
- ऑनलाइन अपडेट्स – नाम/जन्मतिथि जैसी जानकारी तुरंत ठीक होगी.
- सोशल सिक्योरिटी इंटीग्रेशन – अटल पेंशन योजना, जीवन बीमा आदि जुड़ेगी.
- सुरक्षा मजबूत – OTP से तुरंत ऑथेंटिकेशन.
Also Read This: Android 16 पर आधारित HyperOS 3 लॉन्च, जानिए किन-किन Xiaomi, Redmi और POCO डिवाइस को कब मिलेगा अपडेट
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें