बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली में जुमे की नमाज को लेकर मचे बवाल ने सबका ध्यान खींच लिया है. शुक्रवार को ‘I Love Muhammad’ लिखे बैनर और पोस्टर लेकर लोगों का एक समूह सड़कों पर उतर आया. देखते ही देखते मामला बिगड़ गया. पुलिस ने हालात पर काबू पाने के लिए लाठीचार्ज किया. जिससे मौके पर भगदड़ मच गई. कल हुई घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान सामने आया है. उन्होंने दो टूक कहा कि मौलाना भूल गया कि राज्य में सत्ता किसकी है. उसे लगा कि वो जब चाहे व्यवस्था को रोक सकता है.
इसे भी पढ़ें : योगी सरकार का बड़ा फैसला, 3 नए निजी विश्वविद्यालयों की स्थापना को दी मंजूरी, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को मिलेगा बढ़ावा

सीएम योगी ने कहा कि ‘कल बरेली में एक मौलाना भूल गया कि राज्य में सत्ता किसकी है. उसे लगा कि वो जब चाहे व्यवस्था को रोक सकता है, लेकिन हमने साफ कर दिया कि न तो नाकाबंदी होगी और न ही कर्फ्यू. हालांकि, हमने जो सबक सिखाया है, उससे आने वाली पीढ़ियां दंगे करने से पहले दो बार सोचेंगी. व्यवस्था को रोकने का ये कैसा तरीका है? 2017 से पहले यूपी में यही चलन था, लेकिन 2017 के बाद हमने कर्फ्यू तक नहीं लगने दिया. उत्तर प्रदेश के विकास की कहानी यहीं से शुरू होती है.’
इसे भी पढ़ें : ‘सरकारें लाठी चार्ज से नहीं सौहार्द और…’, बरेली में हुए लाठीचार्ज पर अखिलेश ने दी प्रतिक्रिया, कहा- सरकार द्वारा ताकत का इज़हार करना उसकी कमजोरी
बताया जा रहा है कि मौलाना तौकीर रजा ने मुस्लिमों से शहर के इस्लामिया ग्राउंड में इकट्ठे होने की अपील की थी. जुमे की नमाज खत्म होते ही भीड़ अचानक सड़क पर उतर आई. फिर जबरन ग्राउंड में जाने की जिद पर अड़ गई. पुलिस ने पहले उन्हें समझाने का प्रयास किया लेकिन वे नहीं माने. देखते ही देखते भीड़ ने धार्मिक नारे लगाते हुए तोड़फोड़ शुरू कर दी. छतों से पत्थर फेंके और मामला सुलझने के बजाया और ज्यादा बिगड़ गया. हालात बिगड़ने पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया और सीओ सिटी ने टियर गैस का गोला छोड़ा. उपद्रव की यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के बिहारीपुर रोड पर हुई.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें