कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। जिला अस्पताल में एक बार फिर बिजली गुल होने के कारण मरीजों का हाल बेहाल हो गया। सुबह 8.00 से गुल जिला अस्पताल की बिजली दोपहर 12 बजे आई। इस दौरान गंभीर मरीजों की हालत बहुत ज्यादा बिगड़ने लगी तो वहीं दूसरी ओर मोबाइल टॉर्च की लाइट से OPD में मरीजों का इलाज करना पड़ा।
मोबाइल की टॉर्च से मरीजों का इलाज
दरअसल ग्वालियर जिला अस्पताल में सितंबर महीने में ही तीसरी बार अस्पताल की बिजली अचानक गुल हो गई। लगभग 4 घंटे तक बिजली न होने के कारण अस्पताल में भर्ती मरीज और उनके अटेंडर्स का हाल बेहाल हो गया। ओपीडी टाइमिंग में ड्यूटी डॉक्टर ने मोबाइल की टॉर्च जलाकर मरीजों का इलाज किया। वहीं वार्ड में भर्ती मरीज गर्मी से परेशान होकर हाथ के पंखों से हवा करते हुए नजर आए। मरीजों की परेशानी यही नहीं रुकी, अस्पताल में ओपीडी रजिस्ट्रेशन, खून सहित अन्य जांच भी नहीं हो सकी।
सिविल सर्जन से लेकर प्रबंधक ने साधी चुप्पी
कुछ मरीज तो गर्मी से परेशान होकर अस्पताल के बाहर खुली बेंच पर आकर लेट गए और उनका अटेंडर हाथ में ड्रिप पड़कर खड़ा रहा। हैरानी वाली बात यह भी है कि अस्पताल में जनरेटर की सुविधा उपलब्ध है। उसके बावजूद वह काम नहीं आ सका। क्योंकि बीते दिनों हुए बिजली फाल्ट के दौरान जनरेटर खराब हो गया था और तब से लेकर अब तक वह दुरुस्त नहीं हो सका। इस मामले में सिविल सर्जन से लेकर अस्पताल प्रबन्धक तक सभी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें