अलीगढ़/गुरुग्राम. शनिवार तड़के एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां एक तेज रफ्तार तार डिवाइडर से टकराकर पलट गई. हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई. हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे पुलिस ने तुरंत मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- कब थमेगा आदमखोर का आतंक? भेड़िए ने लोगों का जीना दुश्वार, महिलाएं बच्चों का ‘सुरक्षा कवच’ बनकर रात में दे रही पहरा, खाक छान रहे वन विभाग जिम्मेदार!

बता दें कि घटना सुबह करीब 4 बजे नेशनल हाईवे-48 के एग्जिट नंबर 9 पर उस वक्त घटी, जब यूपी के अलीगढ़ से 6 लोग थार में सवार होकर किसी काम से गुरुग्राम पहुंचे थे. इसी दौरान कार चालक ने नियंत्रण खो दिया और कार सीधे डिवाइडर से जा टकराई. हादसा इतना भयानक था कि थार के परखच्चे उड़ गए. हादसे में मौके पर ही 4 लोगों की जान चली गई. वहीं 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

इसे भी पढ़ें- ‘मौलाना भूल गया कि…’ बरेली विवाद पर सीएम योगी का बड़ा बयान, कहा- जो सबक सिखाया है, उससे आने वाली पीढ़ियां दंगे करने से पहले दो बार सोचेंगी

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. जहां एक घायल की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं एक का इलाज जारी है. श्रेया (दिल्ली हाईकोर्ट के जज की बेटी), राहुल सिंह, निखिल वर्मा, आयुष शर्मा, तान्या अग्रवाल की मौत हुई है. घायल युवक की पहचान अंकित चौहान के रूप में हुई है. पुलिस की प्रांरभिक जांच में घटना की वजह तेज रफ्तार बताई जा रही है.