आज नवरात्रि का कौन सा दिन है? आज मां स्कंदमाता की पूजा होगी या माता कात्यायनी की...
आज नवरात्रि का कौन सा दिन है और आज माता रानी के कौन से स्वरूप की पूजा होगी, ये आप यहां से जान सकते हैं
नवरात्रि इस साल 10 दिनों की है और ऐसे में आज कौन सा दिन है, इस बात की कंफ्यूजन बनी हुई है
आज नवरात्रि का पांचवा दिन है और आज माता स्कंदमाता की पूजा जाएगी
माना जाता है कि स्कंदमाता की विधिवत रूप से पूजा-अर्चना करने से निसंतान व्यक्ति को संतान सुख की प्राप्ति हो सकती है
मां भगवती के पंचम स्वरूप की उपासना करने से संतान से संबंधित परेशानियां दूर होती हैं
मां स्कंदमाता को केले का भोग अत्यंत प्रिय है, साथ ही केसरयुक्त खीर का भी भोग लगा सकते हैं
माता को पीले रंग की चीजें बेहद प्रिय हैं इसलिए पूजा में फल, वस्त्र आदि पीले रंग का प्रयोग करें.
Shardiya Navratri 2025 : नवरात्र के पांचवें दिन होती है मां स्कंदमाता की पूजा, इस मंत्र का जाप कर मां को करें प्रसन्न …
Learn more