कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में ड्राई फ्रूट कारोबारी के साथ लूट का प्रयास हुआ है। पैदल आए एक नकाबपोश बदमाश ने कारोबारी से गल्ले से पैसे निकाल कर देने के लिए कहा। जब उसने पैसे देने से इनकार कर दिया तो कमर से कट्टा निकालकर उस पर तानकर फायर कर दिया। लेकिन कट्टे से गोली नहीं चली तो कारोबारी ने जोर शोर से चिल्लाना शुरू कर दिया, जिसे देख बदमाश वहां से दौड़ लगाकर भाग निकला। यह पूरी घटना दुकान के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई। घटना के बाद दुकानदार व्यापारियों के साथ थाने पहुंचा और शिकायत की।वहीं पुलिस ने एक संदेही को हिरासत में लेकर अज्ञात बदमाश के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
READ MORE: शर्मनाक! आर्केस्ट्रा में महिला डांसरों पर पैसा उड़ाते दिखे पुलिसकर्मी, साथ में थिरकते और सिगरेट का कश लगाते Video वायरल
दरअसल ग्वालियर शहर के शिंदे की छावनी निवासी धर्मेंद्र गुप्ता ड्राई फ्रूट कारोबारी है, उनकी इंदरगंज थाना क्षेत्र के दाल बाजार स्थित धर्मेंद्र ट्रेडर्स के नाम से ड्राई फ्रूट की शॉप बनी हुई है। जब वह अपनी शॉप को बंद कर रहे थे। तभी एक नकाबपोश बदमाश पैदल चलते हुए उनकी दुकान तक आया और दुकान के गले से पैसे निकाल कर उसे देने के लिए कहा। जब उन्होंने उसे पैसे देने से इनकार कर दिया तो बदमाश ने कमर से कट्टा निकला। जिसे देख दुकानदार दुकान के बाहर आ गया और बदमाश से संघर्ष करने लगा। तभी बदमाश ने बंदूक तानकर फायर कर दिया। लेकिन गनीमत यह रही कि बदमाश की बंदूक से गोली बाहर नहीं निकाली और दुकानदार बच गया। जिसे देख दुकानदार ने तत्काल जोर शोर से वहां चिल्लाना शुरू कर दिया।
READ MORE: हॉस्टल में चोरी कर दीवार पर लिखा – मैं चोर… सबको राम-राम, 2028 में फिर मिलूंगा
दुकानदार को चिल्लाता हुआ देख बदमाश ने वहां से दौड़ लगा दी और भाग निकला। उसकी आवाज को सुन आस पास के दुकानदार और व्यापारी भी आ गए,फिर वहां से सीधे थाने जा पहुंचे और अज्ञात बदमाश के खिलाफ शिकायत की। जब पुलिस ने धर्मेन्द्र ट्रेडर्स के आसपास लगे CCTV कैमरे खंगाले तो एक कैमरे में नकाबपोश बदमाश व्यापारी पर कट्टा तानते हुए और लूट का प्रयास करते कैद हो गया। इसके बाद पुलिस अधिकारी ने आरोपी को पकड़ने के लिए टीमों को लगाया। हालांकि एक संदेही पुलिस के हाथ लगा है जिससे पूछताछ की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने कारोबारी की शिकायत पर अज्ञात बदमाश के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें