शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भारत-पाक फाइनल मैच को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। लगभग 1500 जवान पूरे शहर में नजर रखेंगे। कल रविवार को इंडिया-पाकिस्तान के बीच एशिया कप का फाइनल खेला जाएगा।

बता दें कि 41 साल में पहली बार एशिया कप के फाइनल में भिड़ंत होगी। मोबाइल टीम लगातार गश्त पर रहेंगी, सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी। फेस्टिव सीजन के बीच होने वाले इस हाईवोल्टेज मैच के दौरान राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहेगी। इसे लेकर पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी है। भोपाल शहर में 500 अतिरिक्त जवान तैनात किए जाएंगे। शहर में करीब 1500 से ज्यादा जवान निगरानी रखेंगे, सभी डीसीपी से संवेदनशील इलाकों की सूची मांगी गई है।

एससी-एसटी एक्ट का दुरुपयोगः कांग्रेस नेता भास्कर मिश्रा के समर्थन में उतरा ब्राह्मण समाज, सौंपा ज्ञापन

एक ही जगह पर भीड़ इकट्ठा नहीं होने दी जाएगी

संबंधित थानों की मोबाइल टीम लगातार गश्त पर रहेगी। क्रिकेट मैच के दौरान मोबाइल टीम लगातार और उनके आसपास तैनात फोर्स गश्त करेगी। पुलिस कंट्रोल रूम में बैठा अमला सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखेगा। पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र ने बताया कि एक ही जगह पर भीड़ इकट्ठा नहीं होने दी जाएगी। मैच देखने के लिए अगर कहीं बड़ी स्क्रीन लगाई जा रही है, वहां भी पुलिस के जवान तैनात रहेंगे।

अस्पताल की बिजली गुल: टॉर्च की लाइट से OPD में मरीजों का करना पड़ा इलाज, मरीज और अटेंडर परेशान

security-cover1-1663822927

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H