दिल्ली में वजीराबाद फ्लाईओवर के पास ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस(Traffic Police) के सब-इंस्पेक्टर के साथ मारपीट और उनकी वर्दी फाड़ने का मामला सामने आया है। पुलिस का दावा है कि यह घटना बिना हेलमेट स्कूटी चला रहे युवकों के द्वारा पकड़े जाने के बाद फैली झूठी अफवाह का नतीजा थी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें पुलिसकर्मी को धक्के मारते हुए और वर्दी फाड़ते हुए देखा जा सकता है, जबकि आसपास खड़े लोग तमाशा देखते रहे। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनकी स्कूटी भी बरामद कर ली है।

हेलमेट न पहनने पर शुरू हुई जंग

घटना 24 सितंबर की दोपहर करीब 3:48 बजे की है। सब-इंस्पेक्टर सिंह वीआईपी रूट पर चेकिंग कर रहे थे, जब उन्होंने स्कूटी पर सवार दो लोगों को बिना हेलमेट देखा। सिग्नल देकर रोका, लेकिन वे गाली-गलौज करते हुए भाग गए। सिंह ने पीछा किया और सिग्नेचर ब्रिज की तरफ उन्हें रोक लिया। तभी दोनों ने चिल्लाना शुरू किया, भीड़ जमा हो गई और देखते ही देखते हमला हो गया।

दिल्ली के लोगों को बड़ी राहत, प्रवेश वर्मा का ऐलान: 29 लाख उपभोक्ताओं को लेट पेमेंट सरचार्ज माफी

इस हमले में सिंह को कई चोटें आईं, उनकी वर्दी फट गई और उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा। पुलिस के मुताबिक, हमलावरों ने न सिर्फ मारपीट की, बल्कि अफवाहें फैलाकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश भी की। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें पुलिसकर्मी को धक्के मारते हुए देखा जा सकता है।

पुलिस को पीसीआर कॉल मिली और मौके पर पहुंची टीम ने देखा कि दो हमलावरों को राहगीरों ने पकड़ रखा था। ये थे बुराड़ी के संत नगर निवासी सलमान (30) और भजनपुरा के अकबर हुसैन (26)। बाद में स्कूटी के रजिस्ट्रेशन से ट्रेस करके पुलिस ने संगम विहार से वाहन जब्त किया। रेड्स में इमरान (20) और मोहम्मद अफसर (20) को भी गिरफ्तार किया गया।

पांच सितारा होटलों में CM और कैबिनेट विभागों के कार्यक्रमों के आयोजन की तैयारी, दिल्ली सरकार होटल्स कर रही सूचीबद्ध

हैरानी की बात यह है कि आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने पुलिस अधिकारी पर कम्युनल टिप्पणी का झूठा आरोप लगाकर भीड़ को भड़काया। डीसीपी (नॉर्थ) राजा बंठिया ने बताया कि इससे सांप्रदायिक तनाव फैलाने की साजिश साफ झलक रही है, इसलिए केस में सेक्शन 299 बीएनएस भी जोड़ा गया है।

सरकारी ड्यूटी में बाधा, चोट पहुंचाने का केस

पुलिस ने सरकारी काम में रुकावट डालने और अधिकारी को चोट पहुंचाने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है। घटना का वीडियो ट्रैफिक स्टाफ ने सबूत के तौर पर जमा किया। गिरफ्तार चारों लोग अलग-अलग पृष्ठभूमि के हैं – कोई दर्जी है, कोई अंडे बेचता है और कोई घर से बिजनेस चलाता है। पुलिस का कहना है कि बाकी फरार हमलावरों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक