रायपुर. छत्तीसगढ़ प्रशासन अकादमी की महानिदेशक और तकनीकी शिक्षा की प्रमुख सचिव रेणु पिल्लै को भारत सरकार में अतिरिक्त सचिव रैंक का पद मिला है. केंंद्र सरकार ने इसकी घोषणा की है. बता देंं कि भारतीय प्रशासनिक सेवा के 32 आईएएस अधिकारियों को भारत सरकार में अतिरिक्त सचिव रैंक का पद देने की घोषणा की है. इनमें छत्तीसगढ़ के आईएएस रेणु पिल्लै का भी नाम हैं. वे 1990 बैच के आईएएस हैं.

अतिरिक्त सचिव के समतुल्य अधिकारियों में जिन आईएएसों को शामिल किया गया है, उनमें रेणु पिल्ले सीजी 1991,  मनोज गोविल MP 1991, जन ई आलम एनएल 1991, सौरभ गर्ग या 1991, अरविंद कुमार टीजी 1991, जी असोक कुमार टीजी 1991, अभिलाष लिखि HY 1991, अनिल मलिक HY 1991, शैलेश कुमार सिंह JH 1991, राचा शाह केएल 1991, बी श्रीनिवास केएल 1991, L K Atheeq KN 1991, निलय मिताश केएन 1991, वी विद्यावती केएन 1991, वंदना गुरनानी केएन 1991, एन मुरुगनंथम टीएन 1991 एस गोपालकृष्णन टीएन 1991 सुप्रिया साहू TN 1991 निवेदिता शुक्ला वर्मा यूपी 1991 कामरान रिज़वी यूपी 1991 अमित यादव यूटी 1991 देबाश्री मुखर्जी यूटी 1991 मनीष कुमार गुप्ता यूटी 1991 कृष्णा गुप्ता डब्ल्यूबी 1991 तथा मनोज पंत डब्ल्यूबी 1991 शामिल हैं.

इसी तरह अतिरिक्त सचिव समतुल्य अफसरों में आईएएस आशीष उपाध्याय सांसद 1989, प्रमोद कुमार तिवारी AM 1991, विजयेंद्र एएम 1991, रजित पुन्हानी BH 1991 वी थिरुप्पुगाझ जीजे 1991 अनु गर्ग या 1991 तथा सत्याब्रत साहू 1991 शामिल हैं.