लखनऊ. सीएम योगी BSNL-4G के देशव्यापी स्वदेशी 4जी (5जी-रेडी) नेटवर्क के शुभारंभ कार्यक्रम में लखनऊ से वर्चुअल माध्यम से जुड़े. इस दौरान सीएम योगी ने संबोधित करते हुए बिना नाम लिए अमेरिका पर करारा हमला बोला है. इस दौरान सीएम योगी ने कहा, भारत दुनिया में सभी के साथ मैत्री भाव से काम करेगा, लेकिन किसी की गीदड़भभकी के सामने झुकेगा नहीं, डरेगा नहीं. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में नए भारत ने इस बात को हर मंच से पूरी दृढ़ता के साथ कहा है.

इसे भी पढ़ें- 1 लाख दे नहीं तो यहीं एनकाउंटर कर दूंगा… कानून राज में घर पर मिल रही धमकियां, फर्जी STF सिपाही ने तमंचा सटाकर मांगे पैसे, झूठे केस में फंसाने की दी धमकी

आगे सीएम योगी ने कहा, भारत के पास अपने स्वदेशी मॉडल का नेटवर्किंग होगा, जिसके माध्यम से हम भारत के नागरिकों को 4जी की सेवाएं उपलब्ध करा सकेंगे. न केवल टेलीकॉम के सेक्टर में बल्कि, डिजिटल पेमेंट के माध्यम से भ्रष्टाचार पर प्रभावी नियंत्रण लगाते हुए लोगों को एक बेहतरीन माहौल दे सकेंगे. आज भारत दुनिया में तकनीक का पिछलग्गू नहीं, बल्कि उसका लीडर बनकर उभार है.