PM Modi Amrit Bharat Express Odisha: भुवनेश्वर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को झारसुगुड़ा से गुजरात के सूरत जिले के बरहामपुर को उधना से जोड़ने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
इस ट्रेन का उद्देश्य राज्यों के बीच किफायती और आरामदायक संपर्क प्रदान करना, पर्यटन को बढ़ावा देना, रोजगार सृजन और प्रमुख आर्थिक क्षेत्रों के बीच संबंधों को मजबूत करना है.
Also Read This: ओडिशा कांग्रेस में बड़ा बदलाव, 35 नए जिला प्रमुख नियुक्त

PM Modi Amrit Bharat Express Odisha
अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री ने बरहामपुर में एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज और संबलपुर में वीआईएमएसएआर को विश्व स्तरीय सुपर-स्पेशलिटी अस्पतालों में उन्नत करने की आधारशिला रखी. उन्नत सुविधाओं में ओडिशा में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए बिस्तर क्षमता में वृद्धि, ट्रॉमा केयर यूनिट, डेंटल कॉलेज, मातृ एवं शिशु देखभाल सेवाएं और विस्तारित शैक्षणिक बुनियादी ढांचा शामिल होगा.

प्रधानमंत्री मोदी ने क्षेत्रीय संपर्क को बढ़ावा देने के लिए प्रमुख रेलवे परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया. इनमें 273 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित संबलपुर-सरला में 5 किलोमीटर लंबे रेल फ्लाईओवर का शिलान्यास और 34 किलोमीटर लंबी कोरापुट-बैगुडा रेल लाइन के दोहरीकरण और 1,400 करोड़ रुपये की कुल लागत से निर्मित 82 किलोमीटर लंबे मनाबर-कोरापुट-गोरपुर खंड का लोकार्पण शामिल है.
PM Modi Amrit Bharat Express Odisha. इस कार्यक्रम में ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी, राज्यपाल हरि बाबू कंभमपति, उपमुख्यमंत्री कनक वर्धन सिंह देव और प्रभाती परिडा सहित अन्य लोग शामिल हुए.
Also Read This: ओडिशा के 17 जिलों में बाढ़ का अलर्ट जारी, CM माझी ने कलेक्टरों को दिए कड़े निर्देश
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें