Vastu Tips: दीवाली में इन जगहों में भूलकर भी न रखे पैसा, नहीं तो माता लक्ष्मी होती हैं नाराज

वास्तु शास्त्र का पालन न करने से किसी भी व्यक्ति के जीवन में धन की कमी हो सकती है.

ऐसे में दीवाली के समय में भूलकर भी इन 3 जगहों पर धन न रखें वरना घर की तिजोरी में धन नहीं रुकता और मां लक्ष्मी भी नाराज हो जाती हैं.

वास्तु नियमों के अनुसार अगर तिजोरी बाथरूम के पास रखी है तो यह घर में नकारत्मकता फैलाता है

अगर दीवाली में किसी के द्वारा गिफ्ट में चांदी का सिक्का, घड़ी या बॉक्स आदि मिला हो तो, इन सब चीजों को धन के साथ न रखें.

क्योंकि इससे आर्थिक तंगी उत्पन्न होती है और घर में धन की कमी भी होने लगती है.

सबसे खास बात यह है कि दीवाली से पहले तिजोरी को अच्छे से साफ कर लें और तिजोरी के आस-पास कोई भी टूटी-फूटी चीज को न रखें.

इससे अशुभ माना जाता है और मां लक्ष्मी भी नाराज होती है. क्योंकि मां लक्ष्मी स्वच्छ जगह पर ही वास करती हैं.

एक फल, एक बार… इच्छाओं पर नियंत्रण : जानिए PM मोदी का एक फल वाला नवरात्रि व्रत का नियम