इमरान खान, खंडवा। Khandwa District Hospital: मध्य प्रदेश के खंडवा से बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है। जहां मेडिकल कॉलेज सह-जिला अस्पताल के स्त्री रोग विभाग में प्रसव के दौरान लेबर रूम में नवजात की मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों ने डॉक्टर और स्टाफ पर लापरवाही के आरोप लगाए। 

परिजनों ने किया हंगामा

इस दौरान परिजनों ने कार्रवाई की मांग को लेकर अस्पताल में परिसर में जमकर हंगामा किया। हंगामा की सूचना मिलते ही मौके पर एसडीएम और तहसीलदार मौके पर पहुंचे। अधिकारियों की समझाइश के बाद परिजन नवजात शिशु के पोस्टमार्टम के लिए राजी हुए।

जन्म के बाद लेबर रूम में बच्चे की मौत

एसडीएम के नाम दिए आवेदन में पीड़ित संदीप पटेल निवासी दोड़वा जिला खरगोन ने कहा कि उसकी पत्नी रजनी पटेल का प्रसव जिला अस्पताल खंडवा में हुआ। जन्म के बाद लेबर रूम में ही बच्चे की मौत होना बता दिया गया। उसकी मांग है कि बच्चे की मौत किस कारण हुई, इसकी जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाए। 

SDM ने जांच कर कार्रवाई की कही बात

एसडीएम बजरंग बहादुर सिंह, तहसीलदार महेश सिंह सोलंकी और सिविल सर्जन डॉ. अनिरुद्ध कौशल, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. कृष्णा वास्केल से परिजन ने कहा, ‘जो मेरे साथ हुआ, ऐसा किसी के साथ न हो। इसके लिए मामले की जांच कर आरोपियों पर कार्रवाई की जाए।’ मौके पर पहुंचे SDM ने जांच के बाद आगे की कार्रवाई की बात कही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H