गोंडा में पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने ‘आई लव मोहम्मद’ (I Love Muhammad) को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मोहम्मद से प्यार करने में दिक्कत नहीं, लेकिन माहौल खराब ना करें नहीं तो कार्रवाई होगी. इतना ही नहीं बृजभूषण ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान का समर्थन भी किया है.

बता दें कि लखनऊ में आज एक कार्यक्रम में सीएम योगी ने बरेली में हुए बवाल को लेकर बयान दिया है. सीएम ने कहा कि ‘कल बरेली में एक मौलाना भूल गया कि राज्य में सत्ता किसकी है. उसे लगा कि वो जब चाहे व्यवस्था को रोक सकता है, लेकिन हमने साफ कर दिया कि न तो नाकाबंदी होगी और न ही कर्फ्यू. हालांकि, हमने जो सबक सिखाया है, उससे आने वाली पीढ़ियां दंगे करने से पहले दो बार सोचेंगी. व्यवस्था को रोकने का ये कैसा तरीका है? 2017 से पहले यूपी में यही चलन था, लेकिन 2017 के बाद हमने कर्फ्यू तक नहीं लगने दिया. उत्तर प्रदेश के विकास की कहानी यहीं से शुरू होती है.’

इसे भी पढ़ें : भारत किसी की गीदड़भभकी… CM योगी का अमेरिका पर करारा प्रहार, जानिए मंच से ललकारते हुए क्या कहा?

गौरतलब है कि कल बरेली में जुमे की नमाज को लेकर मचे बवाल ने सबका ध्यान खींच लिया है. शुक्रवार को ‘I Love Muhammad’ लिखे बैनर और पोस्टर लेकर लोगों का एक समूह सड़कों पर उतर आया. देखते ही देखते मामला बिगड़ गया. पुलिस ने हालात पर काबू पाने के लिए लाठीचार्ज किया. जिससे मौके पर भगदड़ मच गई.