मनोज यादव, कोरबा. कटघोरा थाना क्षेत्र के ग्राम कासनिया में व्यवसायी के घर फायरिंग मामले के मुख्य आरोपी शक्ति सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना में शामिल यूपी के शूटर दुर्गेश पांडे और कोरबा निवासी आशीष जांगड़े, हर्ष सिंह को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में अब तक पांच आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. बताया जा रहा कि यह घटना प्रेम प्रसंग से जुड़ा है. इस मामले में पुलिस की जांच जारी है.
ग्राम कसनिया में सिकंदर मेमन परिवार सहित निवास करता है. वह मकान के सामने ही दुकान का संचालन करता है. बताया जा रहा है कि परिवार के सभी सदस्य घर में थे. उन्हें रात लगभग 9.45 बजे गोली चलने की आवाज सुनाई दी. वे किसी वस्तु के फटने की आशंका पर घर से बाहर निकले थे. इस दौरान बाइक सवार युवक घर के सामने खड़ा था. उसने परिवार को बाहर निकलते देख दूसरी बार गोली दाग दी थी. परिवार के सदस्य फायरिंग होते देख तुरंत घर में घुस गए थे. एक गोली दुकान के शटर पर जबकि दूसरी मुख्य द्वार पर लगी थी. फायरिंग के बाद आरोपी फरार हो गए थे.

बस से भागने के फिराक में था आरोपी, पुलिस ने धरदबोचा
गांव में फायरिंग की आवाज सुनकर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. वहीं घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. इस मामले में एक आरोपी बस से भागने की फिराक में था, लेकिन एक बाइक एक्सीडेंट के बाद वह कपड़े बदलकर बस से फरार होने की कोशिश कर रहा था, तभी उसे धर दबोचा गया. घटना में इस्तेमाल हुआ वाहन, कारतूस और हथियार भी बरामद कर लिया गया है.
घटना से पहले शूटर ने की थी रेकी
गोलीकांड के फरार आरोपी शक्ति सिंह मानिकपुरी चौक क्षेत्र के कृष्णा नगर का रहने वाला है. वह धार्मिक संगठन से जुड़ा हुआ है. आशीष जांगड़े और हर्ष कोरबा के ही रहने वाले हैं. तीनों ने ही यूपी के शूटर को सुपारी देकर गोली मारने के लिए बुलाया था. शूटर दुर्गेश पांडेय 21 सितंबर को कोरबा पहुंच गया था. वह कृष्णा नगर में ही रुका हुआ था. कसनिया में तौफीक का घर मेन रोड मे है, जहां उसने रेकी की. इसके बाद रात में फायरिंग करने पहुंचा. माना जा रहा है कि उसने डराने के लिए ही फायरिंग की थी.
5 महीने पहले दूसरे समुदाय की लड़की को लेकर भागा था युवक
बताया जा रहा कि जिस घर में फायरिंग हुई थी वहां का युवक पांच महीने पहले दूसरे समुदाय की लड़की को लेकर भाग गया था. इस पर काफी विवाद हुआ था. पीड़ित परिवार के युवक का कहना है कि लगातार उसे जान से मारने की धमकी मिल रही थी. उन्होंने अब सुरक्षा के लिए थाने में आवेदन दिया है. इस पर पुलिस ने उसके घर में सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात किया है. युवक तौफीक मेमन का कहना है कि मामला कोर्ट में है. विवाह के लिए अपर कलेक्टर न्यायालय भी गए थे. वहां आवेदन खारिज होने पर अब जिला कोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं. इसी बीच गोली चलने की घटना हुई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें