सीतापुर। उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां, तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी। इस हादसे में ऑटो में सवार महिला और किशोर की मौत हो गई। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
दो लोगों की हुई मौत
यह पूरा मामला जिले के सकरन थाना क्षेत्र का है। महाराजगंज इलाके के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो में सवार एक महिला और किशोर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए। घटना से मौके पर चीख पुकार मच गई। आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया।
READ MORE: ‘महिला होने का नाजायज फायदा उठा रही…’, राशन दुकान में काम करने वाले शख्स पर रेप का आरोप, पत्नी बोली- केस वापस लेने के लिए उसने 5 लाख मांगे
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ऑटो में सवार एक मृत महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी है। जबकि मृत किशोर की पहचान 16 वर्षीय राहुल पुत्र रामचंद्र निवासी लहरपुर के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक चालक शराब के नशे में था। हादसे के बाद ट्रक पुलिया पर जा अटका।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें