अभय मिश्रा, मऊगंज। मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले से तहसीलदार की गुंडागर्दी का चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। जहां तहसीलदार वीरेंद्र पटेल किसानों पर बेकाबू हो गए। जमीन विवाद सुलझाने गए तहसीलदार ने न सिर्फ गाली-गलौज की, बल्कि एक किसान का कॉलर पकड़कर झूमाझटकी भी की। यही नहीं, तहसीलदार पर पहले भी गंभीर आरोप लगते रहे हैं।
विवाद सुलझाने पहुंचे तहसीलदार खुद गुंडागर्दी पर उतरे
मामला गनिगमा गांव का है, जहां जमीन विवाद के बीच कब्जा दिलाने प्रशासन पहुंचा था। इस दौरान तहसीलदार वीरेंद्र पटेल किसानों से उलझ पड़े। इतना ही नहीं, गुंडागर्दी करते हुए एक किसान का कॉलर पकड़कर मां की गाली भी दी। किसानों का आरोप है कि तहसीलदार ने बेवजह हाथापाई की है। पीड़ित किसान सुषमेश पांडे और कौशलेश प्रजापति ने तहसीलदार पर अभद्रता के गंभीर आरोप लगाए हैं।
पहले बनी वकीलों से हो चुका है तहसीलदार का टकराव
वीरेंद्र पटेल पर विवादों का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले अधिवक्ताओं के साथ भी उनका टकराव हो चुका है। आरटीआई में जानकारी देने से इनकार करने तक का आरोप उन पर लग चुका है। इतना ही नहीं, तहसीलदार होने के बावजूद उनके परिवार का नाम जिले की नईगड़ी नगर परिषद वार्ड क्रमांक 6 की समग्र आईडी में वर्ष 2013 से राशन कार्ड में दर्ज मिला और दिसंबर 2022 तक उन्होंने सरकार से राशन भी लिया।
तहसीलदार ने किसानों पर लगाया अभद्रता का आरोप
सवाल यह है कि आखिर गरीबों का हक एक अधिकारी ने कैसे ले लिया? और किस नियम के तहत इनकी पदस्थापना गृह जिले में की गई है? जब दूरभाष पर तहसीलदार वीरेंद्र पटेल से बात की गई तो उल्टा किसानों पर अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया। जबकि वीडियो में साफतौर पर उनकी गुंडागर्दी देखी गई है।
कलेक्टर ने कही जांच की बात
इस मामले को लेकर जब लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) ने कलेक्टर संजय जैन से फोन पर चर्चा की तो उन्होंने मामले की जांच की बात कही। जबकि प्रत्यक्षदर्शी और तहसीलदार वीरेंद्र पटेल के साथ मौजूद नायब तहसीलदार उमाकांत शर्मा ने सफाई दी है कि यह सब ‘भ्रम’ के कारण हुआ। लेकिन बड़ा सवाल यह है कि किसानों से गाली-गलौज और कॉलर पकड़ने जैसी हरकत को आखिर कैसे ‘भ्रम’ कहा जा सकता है?
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें