सर्दियों की शुरुआत होते ही भारी कंबल और रजाइयों की सफाई एक जरूरी लेकिन मुश्किल काम लग सकता है. लेकिन अगर आप सही तरीके अपनाएं, तो बिना ड्राई क्लीनिंग के भी आप इन्हें घर पर ही अच्छी तरह से साफ कर सकते हैं. अगले महीने से सर्दियां भी शुरू हो जाएंगी ऐसे में नीचे कुछ आसान स्टेप्स दिए गए हैं जो आपकी मदद करेंगे और रजाई कंबल अच्छे से साफ हो जाएंगे.

कंबल और रजाई को घर पर साफ करने के आसान स्टेप्स
धूल और गंदगी निकालें
सबसे पहले कंबल/रजाई को अच्छी तरह झाड़ें.धूप में 3-4 घंटे तक फैलाएं, ताकि उनमें जमी धूल और नमी निकल जाए.चाहें तो वैक्यूम क्लीनर से भी धूल साफ कर सकते हैं.
हल्के दागों की सफाई
हल्के दाग के लिए एक स्पंज को गुनगुने पानी और माइल्ड डिटर्जेंट के घोल में डुबोकर दाग वाले हिस्से को साफ करें.
इसके बाद साफ पानी से स्पंज से पोछ लें और सूखने दें.
मशीन में धोना (अगर संभव हो)
अगर आपकी वॉशिंग मशीन बड़ी है और उसमें भारी कंबल या रजाई आ सकती है.माइल्ड लिक्विड डिटर्जेंट का उपयोग करें. जेंटल’ या ‘बुल्की’ साइकिल चुनें.ठंडे या गुनगुने पानी से ही धोएं.
हाथ से धोना
बड़े टब या बाथटब में गुनगुना पानी भरें.उसमें डिटर्जेंट मिलाकर कंबल/रजाई को 2–3 घंटे तक भिगोकर रखें.
फिर हाथों से दबा-दबाकर साफ करें.2-3 बार साफ पानी से अच्छी तरह धो लें.
सूखाना
कंबल/रजाई को दोनों हाथों से अच्छे से दबाकर अतिरिक्त पानी निकालें. उन्हें मरोड़ें नहीं.फिर खुले और हवादार स्थान पर फैलाकर सुखाएं.सीधे धूप में 5-6 घंटे सुखाएं ताकि नमी और बदबू पूरी तरह चली जाए.
फ्रेशनर और स्टोरेज टिप्स
पूरी तरह सूखने के बाद चाहें तो थोड़ा सा फैब्रिक फ्रेशनर छिड़क सकते हैं.स्टोर करते समय कपड़े के बैग या पुराने चादर में लपेटकर रखें, प्लास्टिक बैग में न रखें – इससे नमी और फफूंदी लग सकती है.नेफ्थलीन बॉल्स या कपूर की टिकिया भी रख सकते हैं.
फायदे
1-पैसे की बचत होगी (ड्राई क्लीनिंग से सस्ता).
2-कंबल/रजाई को समय पर तैयार कर पाएंगे.
3-स्वच्छता और सेहत बनी रहेगी.