कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। Gwalior Dog Bite: जिले में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ गया है। शनिवार को एक स्ट्रीट डॉग ने साढ़े तीन साल के मासूम बच्चे पर जानलेवा हमला कर दिया। जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मासूम के परिजनों ने डेढ़ महीने पहले ही आवारा कुत्तों को लेकर सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की थी। इसके साथ ही नगर निगम को भी कॉल करके मदद मांगी थी। लेकिन जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते मासूम का जीवन संकट में आ गया।मां की आंखों के सामने बेटे को नोंच रहा था खूंखार कुत्ता
ग्वालियर में हर दिन दो सैकड़ा से अधिक लोग आवारा कुत्तों का शिकार बन रहे हैं। ताजा मामला नौगांव इलाके से आया है। जहां साढ़े 3 साल का मासूम अभिमन्यु घर के बाहर खेल रहा था। इस दौरान एक डॉग तेजी से उस पर झपट पड़ा। बेटे की चीख पुकार सुनकर घर के अंदर मौजूद मां दौड़कर आई। उन्होंने देखा कि खूंखार कुत्ता बेरहमी से बेटे को नोंच कर खाने की कोशिश में लगा था।

लोगों ने कुत्ते के जबड़े से मासूम को छुड़ाया
यह देख महिला ने चीख मचा दी जिससे आसपास मौजूद लोग पहुंचे और बड़ी मुश्किल से कुत्ते के जबड़े से अभिमन्यु को छुड़ाया। बच्चा पूरी तरह लहूलुहान हो चुका था और उसके माथे और आंख के पास गंभीर घाव आ चुके थे। परिजन तत्काल उसे लेकर जयारोग्य अस्पताल पहुंचे। जहां मासूम को एंटी रैबीज इंजेक्शन लगाए गए और घावों पर ड्रेसिंग की गयी।
पिता बोले- शिकायत के बाद भी नहीं लिया एक्शन

बच्चे के पिता हरीश दीक्षित का कहना है कि उनके घर के आस-पास 8 से 10 आवारा कुत्तों का आतंक है। जिसको लेकर बीते डेढ़ महीने पहले उन्होंने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की थी। इसके साथ ही नगर निगम के अधिकारियों को भी कॉल करके आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए कहा था। लेकिन उन्होंने समय पर एक्शन नहीं लिया। जिसके चलते उनके मासूम बेटे की यह हालत हुई है। हरीश दीक्षित का यह भी कहना है कि आवारा कुत्तों के आतंक को कम करने के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को समय पर जागना होगा वरना इस तरह के हादसे लगातार बढ़ते रहेंगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें