श्रावस्ती। उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने बरेली बवाल के बाद बड़ा बयान दिया है। सीएम योगी ने कहा कि ‘जो लोग ‘ I Love Muhammad’ कहकर अव्यवस्था, आगजनी और तोड़फोड़ का सहारा ले रहे हैं। उन्हें मालूम है कि यह शारदीय नवरात्रि है। ‘चण्ड-मुण्ड’ बनकर कार्य करोगे तो माँ भगवती कभी बर्दाश्त करने वाली नहीं हैं। उन्होंने अराजक तत्वों को दो टूक कहा कि सनातन सभी का सम्मान करता है मगर मूल्यों की अवहेलना करने वालों के लिए स्पष्ट संदेश है कि ‘न छूटोगे और न छूट पाओगे’।

न छूटोगे और न छूट पाओगे

सीएम योगी ने कहा कि तरफ इस्लाम अनुयाई बुतपरस्ती का विरोध करेंगे, लेकिन दूसरी तरफ I LOVE MOHAMMAD के नाम पर, आस्था के नाम पर तोड़फोड़ करोगे। आस्था के नाम पर आगजनी करोगे, आस्था के नाम पर राह चलते हुए नागरिकों पर हमला करोगे, बेटियों का जीना हराम करोगे और व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर आगजनी करोगे, पुलिस पर हमला करोगे तो फिर छोड़ेंगे भी नहीं और छोड़ेंगे नहीं तो फिर छूटोगे भी कभी नहीं।

READ MORE: हिंदू पर्व आते ही उनको गर्मी आने लगती है, तो हमें डेंटिग-पेंटिग… CM योगी का बड़ा बयान, सख्त चेतावनी देते कह दी बड़ी बात

सीएम योगी ने दी चेतावनी

सीएम योगी ने आगे कहा कि कुछ लोग हैं, जिनको शांति अच्छी नहीं लगती, कल्याण अच्छा नहीं लगता, जब भी कोई हिंदू पर्व और त्यौहार आता है, उनको गर्मी आने लगती है और उनकी गर्मी को शांत करने के लिए हमें डेंटिंग-पेंटिंग का सहारा लेना पड़ता है। महापुरुष किसी भी परंपरा में हों, उनका सम्मान होना चाहिए। आस्था अंतःकरण का विषय है, प्रदर्शन का विषय नहीं हो सकती। जिसकी जो आस्था है, अपनी आस्था के अनुसार अपने कार्यक्रमों को संपन्न करे, किसी को आपत्ति नहीं होगी।