Bihar Top News Today 27 September 2025 : बिहार (BIHAR) में आज 27 सितंबर को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
मोदी और नीतीश सरकार पर आरोप
राजद सांसद सुधाकर सिंह ने शनिवार को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र और बिहार सरकार पर गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। उन्होंने दावा किया कि भागलपुर के पीरपैंती में प्रस्तावित थर्मल पावर प्रोजेक्ट के जरिए अडानी समूह को करीब 30000 करोड़ रुपये का लाभ पहुंचाया जा रहा है। सुधाकर सिंह ने इस पूरी प्रक्रिया को चुनावी चंदे के बदले डील करार दिया। सांसद ने आरोप लगाया कि बिहार सरकार ने अडानी समूह को करीब 500 करोड़ रुपये मूल्य की जमीन उपलब्ध कराई है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब बिहार सरकार गरीबों को महज तीन डिसमिल जमीन देने में असमर्थ है तो ऐसे में कॉरपोरेट समूह को इतनी बड़ी संपत्ति कैसे दी जा सकती है?
तीन लाख का इनामी बदमाश पकड़ाया
बिहार एसटीएफ और गोपालगंज पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर मनीष कुशवाहा को सिवान जिले से गिरफ्तार कर लिया है। मनीष कुशवाहा विशंभरपुर थाना क्षेत्र के निरंजना गांव का निवासी है और उस पर हत्या, लूट, रंगदारी, बमबाजी और पुलिस मुठभेड़ जैसे 28 गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसकी गिरफ्तारी से स्थानीय व्यवसायियों और पुलिस महकमे ने राहत की सांस ली है।
शिक्षा मंत्री ने किया बड़ा ऐलान
देश की उच्च तकनीकी शिक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने की दिशा में केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शनिवार को घोषणा की कि देश के 23 आईआईटी में से 8 संस्थानों के विस्तार के लिए कुल 11000 करोड़ रुपये की योजना बनाई गई है। इस सूची में IIT पटना का भी नाम शामिल है जिसे लेकर बिहार में उत्साह का माहौल है। शिक्षा मंत्री ने जानकारी दी कि IIT पटना के फेज-3 विस्तार के लिए 600 करोड़ रुपये से अधिक की राशि आवंटित की गई है। यह निवेश संस्थान के बुनियादी ढांचे, आधुनिक प्रयोगशालाओं, अनुसंधान केंद्रों और छात्रों की सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए किया जाएगा।
अमित शाह की सुरक्षा में चूक
बिहार दौरे पर आए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है। शनिवार को पटना एयरपोर्ट जाते समय उनके काफिले में अचानक एक अज्ञात कार घुस गई। हालांकि सुरक्षाबलों ने तत्परता दिखाते हुए हालात को तुरंत संभाल लिया और कार को साइड कर दिया गया। गनीमत रही कि कोई अप्रिय घटना नहीं हुई और अमित शाह का काफिला बिना किसी बाधा के एयरपोर्ट पहुंच गया।
नीतीश की टिप्पणी पर भड़की RJD
बिहार की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उस टिप्पणी पर कड़ा एतराज जताया है जिसमें उन्होंने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का उल्लेख किया था। राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने इस बयान को आपत्तिजनक और निंदनीय करार दिया है। प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि मुख्यमंत्री के द्वारा की गई यह टिप्पणी सिर्फ व्यक्तिगत नहीं है बल्कि बिहार की राजनीतिक संस्कृति को आहत करने वाली है। उनका कहना है कि इस तरह की भाषा को सभ्य समाज किसी भी रूप में स्वीकार नहीं कर सकता।
तेजस्वी और राहुल कराना चाहते है गृह युद्ध
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश में 60,000 करोड़ रुपये की योजना के शुभारंभ पर बड़ा बयान देते हुए विपक्ष पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और तेजस्वी यादव जैसे नेता झूठ का सहारा लेकर देश में भ्रम फैला रहे हैं और सरकार के कामकाज को नजरअंदाज कर रहे हैं।गिरिराज सिंह ने पीएम मोदी की तुलना एक अवतारी पुरुष और कर्मवीर से करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी भारत को विश्व गुरु बनाने में लगे हुए हैं। देश में अभूतपूर्व विकास हो रहा है, खासकर बिहार जैसे राज्यों में। लेकिन विपक्ष की आंखों पर पर्दा पड़ा है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की योजनाएं आम जनता तक पहुंच रही हैं और इसका असर जमीन पर दिखाई दे रहा है।
बाल-बाल बचे पूर्व विधायक
नवादा जिले में भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक अनिल सिंह पर एक जानलेवा हमला हुआ है। यह हमला हिसुआ-राजगीर रोड पर नारदीगंज के पास तब हुआ जब वे एक श्राद्ध कार्यक्रम से लौटकर पटना जा रहे थे। पूर्व विधायक की जान बचने का मामला सुर्खियों में है।
जनता ने सुनाई पूर्व मंत्री को खरी खरी
राजद के वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री आलोक मेहता को उनके विधानसभा क्षेत्र में जनता ने जमकर खरी-खोटी सुनाई। विधायक चुनावी दौरे पर क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों का निरीक्षण कर रहे थे लेकिन लोगों का गुस्सा उनके ऊपर उस समय फूट पड़ा जब उन्होंने उनसे सवाल पूछा कि उन्होंने क्षेत्र के लिए क्या काम किया है।
अभ्यर्थियों का अल्टीमेटम
विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में शिक्षकों की बहाली को लेकर गहमागहमी तेज हो गई है। TRE-4 (BPSC) अभ्यर्थियों ने शनिवार को बिहार शरीफ के अस्पताल चौक पर जोरदार धरना-प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी युवाओं ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए साफ चेतावनी दी कि यदि पूरे 1.2 लाख शिक्षकों की भर्ती का विज्ञापन जल्द जारी नहीं हुआ तो वे आगामी चुनाव में वोट बहिष्कार करेंगे। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि राज्य सरकार ने 2025 में 1,20,000 शिक्षण पदों पर नियुक्ति का वादा किया था। लेकिन हालिया घोषणा में सिर्फ 26,000 पदों का विज्ञापन जारी किया गया है। युवाओं ने इसे धोखा करार देते हुए कहा कि उनके वर्षों की मेहनत और उम्मीदों पर पानी फेर दिया गया है।
बीजेपी का नया फार्मूला बिहार में
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने रणनीति तेज कर दी है। पार्टी ने अब मध्यप्रदेश की तर्ज पर बूथ मैनेजमेंट को मजबूती देने का फैसला किया है। इस सिलसिले में एमपी बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा (वीडी शर्मा) को पटना जोन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। गृह मंत्री अमित शाह के निर्देश के बाद शर्मा ने चुनावी कमान संभाल ली है। बीजेपी ने पटना जोन की 8 लोकसभा और 42 विधानसभा सीटों की कमान वीडी शर्मा को दी है। उनका मुख्य फोकस बूथ मैनेजमेंट और शक्ति केंद्रों को मजबूत करने पर रहेगा। पार्टी का मानना है कि यदि बूथ स्तर पर संगठन सशक्त होगा, तो चुनाव में जीत की राह आसान होगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें