वाराणसी। उत्तर प्रदेश में ‘आई लव मोहम्मद’ के बाद आई लव बुलडोजर और आई लव योगी का अभियान शुरू हो गया है। इस अभियान के माध्यम से देश को शांति का संदेश दिया गया। वाराणसी के अस्सी घाट पर गंगा आरती के दौरान पोस्टर जारी किया गया। हजारों श्रद्धालु पोस्टर लेकर गंगा आरती में शामिल हुए। इसे आई लव मोहम्मद का जवाब माना जा रहा है।

लखनऊ में आई लव योगी आदित्यनाथ

वाराणसी के अलावा राजधानी लखनऊ में भाजपा युवा मोर्चा के नेताओं ने कई जगह ‘आई लव योगी आदित्यनाथ’ और ‘आई लव बुलडोजर’ की होर्डिंग्स लगाई गई हैं। भाजपा युवा मोर्चा, लखनऊ के महासचिव अमित त्रिपाठी की तरफ से यह पोस्टर लगाया गया है। यह तस्वीर जैसे ही सामने आई सूबे कि राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गईं। माना जा रहा है कि यह कदम मुख्यमंत्री की सख्त छवि को और मजबूती से जनता के बीच स्थापित करने के लिए उठाया गया है।

READ MORE: ‘जो लोग ‘I Love Muhammad’ कहकर…’, CM योगी का बड़ा बयान, कहा- चण्ड-मुण्ड’ बनकर कार्य करोगे तो मां भगवती बर्दाश्त करने वाली नहीं

बरेली में हुआ था बवाल

बता दें कि बरेली में शुक्रवार को आई लव मोहम्मद अभियान के तहत भारी बवाल हो गया था। बताया जा रहा है कि जुमे की नमाज के बाद कुछ लोगों ने भड़काऊ भाषण दिए थे। जिसके बाद ‘I Love Muhammad’ लिखे बैनर और पोस्टर लेकर लोगों का एक समूह सड़कों पर उतर आया था। देखते ही देखते मामला बिगड़ गया था। पुलिस ने हालात पर काबू पाने के लिए लाठीचार्ज किया, जिससे मौके पर भगदड़ मच गई थी। वहीं पुलिस ने मामले में मौलाना तौकीर रजा समेत 8 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

देखें वीडियो:-