IND vs PAK, Asia Cup 2025 Final: टी20 एशिया कप 2025 का महामुकाबला यानी भारत बनाम पाकिस्तान का फाइनल मुकाबला बस कुछ ही घंटों बाद खेला जाएगा। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में 28 सितंबर की शाम होने वाले इस हाई-वोल्टेज मैच से पहले दोनों देशों में रोमांच चरम पर है। इसी बीच पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने बड़ा बयान देकर माहौल को और दिलचस्प बना दिया है।
हाथ मिलाने के विवाद पर फिर छेड़ा पुराना मुद्दा
ग्रुप स्टेज और सुपर-4 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबलों में एक बड़ा विवाद सामने आया था। मैच खत्म होने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान टीम से हाथ नहीं मिलाया था। अब इस मुद्दे पर पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा ने फाइनल से पहले अपनी प्रतिक्रिया दी है।
उन्होंने कहा, “मैंने 2007 में अंडर-16 क्रिकेट खेलना शुरू किया था, तब से लेकर अब तक मैंने कभी किसी टीम को हाथ मिलाने से इनकार करते नहीं देखा। जब भारत और पाकिस्तान के संबंध सबसे खराब दौर में थे, तब भी हम हाथ मिलाते थे। यह खेल भावना का हिस्सा है।”
सलमान अली आगा ने साफ किया कि खिलाड़ियों को अपनी भावनाएं व्यक्त करने का अधिकार है, चाहे वह जश्न मनाने के दौरान हो या मैदान पर आक्रामकता दिखाने के वक्त। उन्होंने कहा कि जब तक कोई व्यवहार अनादरपूर्ण न हो, वह खिलाड़ियों को रोकने के पक्ष में नहीं हैं।
भारत से लगातार दो हार पर क्या बोले कप्तान ?
पाकिस्तानी कप्तान ने यह भी माना कि उनकी टीम ने भारत के खिलाफ पिछले दो मैचों में काफी गलतियां कीं। उन्होंने कहा,
“भारत-पाकिस्तान का मैच हमेशा दबाव भरा होता है। हम दोनों मैच इसलिए हारे क्योंकि हमने ज्यादा गलतियां कीं। फाइनल में दोनों टीमों पर बराबर दबाव होगा।” याद दिला दें कि भारत ने पाकिस्तान को ग्रुप स्टेज में 7 विकेट और सुपर-4 में 6 विकेट से हराया था।
कप्तान के खराब प्रदर्शन पर भी दी सफाई
सलमान अली आगा का व्यक्तिगत प्रदर्शन भी इस टूर्नामेंट में कुछ खास नहीं रहा है। उनके स्ट्राइक रेट पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। इस पर उन्होंने कहा, “यह जरूरी नहीं कि हमेशा 150 के स्ट्राइक रेट से खेला जाए। परिस्थितियों के हिसाब से बल्लेबाजी करना ज्यादा अहम है। टीम की जरूरत पहले है, व्यक्तिगत आंकड़े बाद में।”
फाइनल में रोचक जंग की उम्मीद
भारतीय टीम की अगुवाई सूर्यकुमार यादव कर रहे हैं जबकि पाकिस्तान की कमान सलमान अली आगा के हाथों में है। दोनों टीमें अब तक के टूर्नामेंट में कई उतार-चढ़ाव से गुजरी हैं। भारत जहां पूरे टूर्नामेंट में अजेय रहा है, वहीं पाकिस्तान फाइनल में पिछली हार का हिसाब चुकता करने के इरादे से उतरेगा।
अब देखना होगा कि क्या सलमान अली आगा अपनी टीम को इतिहास रचाने में कामयाब होते हैं या फिर सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारत एक बार फिर चिरप्रतिद्वंद्वी पर हावी होता है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H